Bihar Assembly Elections 2025

Mithi River Scam: 65 करोड़ रुपये के मीठी नदी घोटाला मामले में बयान दर्ज कराने ED के सामने पेश हुए डिनो मोरिया

अभिनेता डिनो मोरिया इन दिनों मीठी नदी सफाई घोटाले को लेकर सुर्खियों में हैं. गुरुवार 12 जून 2025 को डिनो प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए. इससे पहले 26 मई को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने उनसे पूछताछ की थी. यह मामला 65 करोड़ रुपये के कथित घोटाले से जुड़ा है.

Imran Khan claims
social media

Mithi River Scam: बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया इन दिनों मीठी नदी सफाई घोटाले को लेकर सुर्खियों में हैं. गुरुवार 12 जून 2025 को डिनो प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए. इससे पहले 26 मई को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने उनसे पूछताछ की थी. यह मामला 65 करोड़ रुपये के कथित घोटाले से जुड़ा है, जिसमें मीठी नदी की सफाई के नाम पर वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं. आइए जानते हैं इस मामले की पूरी कहानी...

क्या है मीठी नदी घोटाला?

मीठी नदी मुंबई की ऐसी नदी है, जो पवई और विहार झील से निकलकर अरब सागर में मिलती है. यह नदी शहर के लिए जल निकासी का अहम माध्यम है. 2005 की मुंबई बाढ़ के बाद इसकी सफाई पर जोर दिया गया. इसके लिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने ठेकेदारों को सफाई और गाद हटाने का जिम्मा सौंपा. लेकिन 2017 से 2023 के बीच ठेकों में 65.54 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप लगा. जांच में पता चला कि सफाई के लिए किराए पर ली गई मशीनें, जैसे स्लज पुशर और ड्रेजिंग मशीन, कोच्चि की कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज से ऊंची कीमतों पर ली गईं.

डिनो मोरिया का कनेक्शन

जांच के दौरान डिनो मोरिया और उनके भाई सेंटिनो मोरिया का नाम सामने आया. ईओडब्ल्यू को शक है कि दोनों का इस घोटाले के मुख्य आरोपी केतन कदम से संपर्क था. कॉल रिकॉर्ड्स में केतन के साथ उनकी बातचीत के सबूत मिले. डिनो से 26 और 28 मई को ईओडब्ल्यू ने लंबी पूछताछ की. अब ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रही है. 6 जून को डिनो के बांद्रा स्थित घर समेत 15 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी, जिसमें 1.25 करोड़ रुपये की नकदी और दस्तावेज जब्त किए गए.

मामले में केतन कदम और जय जोशी पहले ही गिरफ्तार

फिलहाल डिनो को आरोपी नहीं बनाया गया है, लेकिन उनकी भूमिका की जांच जारी है. ईडी अगले हफ्ते फिर उनसे पूछताछ कर सकती है. इस मामले में केतन कदम और जय जोशी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. डिनो की हालिया फिल्म हाउसफुल 5 रिलीज हुई है, लेकिन यह घोटाला उनकी छवि पर सवाल उठा रहा है.

India Daily