menu-icon
India Daily

Miss World Bollywood Career: मिस वर्ल्ड रहने के बाद भी फिल्मों में पैर नहीं जमा पाई ये एक्ट्रेस, करती हैं करोड़ों में कमाई

Miss World Bollywood Career: मानुषी छिल्लर आज 14 मई, 2025 को अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं. मानुषी का बॉलीवुड करियर अभी तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया. फिर भी, उनकी मेहनत और लगन उन्हें लगातार नए अवसर दिला रही है. आइए, उनके करियर और नेट वर्थ पर एक नजर डालते हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Miss World Bollywood Career
Courtesy: Social Media

Miss World Bollywood Career: 14 मई, 2025 को मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं. ब्यूटी पेजेंट की दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाली मानुषी ने बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन उनकी राह उतनी आसान नहीं रही. ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन जैसी मिस वर्ल्ड विजेताओं ने फिल्म इंडस्ट्री में शानदार मुकाम हासिल किया, लेकिन मानुषी का बॉलीवुड करियर अभी तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया. फिर भी, उनकी मेहनत और लगन उन्हें लगातार नए अवसर दिला रही है. आइए, उनके करियर और नेट वर्थ पर एक नजर डालते हैं.

हरियाणा के एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली मानुषी ने एमबीबीएस की डिग्री हासिल की और 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर देश का गौरव बढ़ाया. इस उपलब्धि ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. ब्रांड एंडोर्समेंट, अवॉर्ड शो और इंटरव्यू के बाद उन्होंने 2022 में यशराज बैनर की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से बॉलीवुड में डेब्यू किया.

मानुषी छिल्लर की फिल्में

अक्षय कुमार के साथ उनकी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. इसके बाद द ग्रेट इंडियन फैमिली (2023), ऑपरेशन वैलेंटाइन (2024), और बड़े मियां छोटे मियां (2024) जैसी फिल्में भी दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रहीं.  

हालांकि, मानुषी ने हार नहीं मानी. उनकी आगामी फिल्म मालिक राजकुमार राव के साथ 11 जुलाई, 2025 को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा, जॉन अब्राहम के साथ उनकी फिल्म तेहरान 2022 से रिलीज के लिए अटकी हुई है. मानुषी ने हाल ही में एक AMA सेशन में बताया कि वह 2025 में नई चुनौतियों के लिए तैयार हैं, जिसमें एक नया प्रोजेक्ट और डांस वीडियो शामिल है.

मानुषी छिल्लर की नेट वर्थ

भले ही मानुषी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल न दिखा पाई हों, लेकिन उनकी कमाई और लोकप्रियता में कोई कमी नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी नेट वर्थ लगभग 3 मिलियन डॉलर (करीब 25 करोड़ रुपये) है. वह एक फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये की फीस लेती हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट से मोटी कमाई करती हैं. उनकी मासिक आय लगभग 24 लाख रुपये और वार्षिक आय 28 करोड़ रुपये बताई जाती है.  

मानुषी को लग्जरी लाइफ जीने का शौक है. उनके पास वोल्वो XC90, मर्सिडीज बेंज, लैंड रोवर और रेंज रोवर जैसी महंगी कारें हैं. इसके अलावा, उन्होंने 2024 में सोमा वेलनेस क्लिनिक और एक द्वीप-प्रेरित कपड़ों का ब्रांड द्वीप लॉन्च किया, जो उनकी उद्यमशीलता को दर्शाता है.