Miss World 2025: राजस्थान के कोटा की नंदिनी गुप्ता मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता में भारत का गौरव बढ़ा रही हैं. हैदराबाद के हाइटेक्स कन्वेंशन सेंटर में 31 मई 2025 को होने वाले इस भव्य समारोह में वह देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. नंदिनी की कहानी मेहनत, सपनों और दृढ़ संकल्प की एक मिसाल है, जो उन्हें कोटा के छोटे से शहर से वैश्विक मंच तक ले आई है.
कौन हैं भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं नंदिनी गुप्ता?
नंदिनी का जन्म कोटा के पास एक छोटे से गांव भंडाहेड़ा में हुआ था. उनके पिता एक किसान हैं और मां एक गृहिणी. नंदिनी ने अपनी स्कूली शिक्षा कोटा के सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की. वर्तमान में वह मुंबई के लाला लाजपत राय कॉलेज से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं. बचपन से ही नंदिनी का सपना था कि वह मिस इंडिया बनें और इस सपने को उन्होंने 10 साल की उम्र से पालना शुरू कर दिया था.
मिस इंडिया से मिस वर्ल्ड तक का सफर
नंदिनी ने 2023 में फेमिना मिस इंडिया राजस्थान का खिताब जीता, जिसके बाद उन्होंने फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 का ताज अपने नाम किया. इस जीत ने उन्हें मिस वर्ल्ड 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया. नंदिनी ने प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने टॉप मॉडल चैलेंज में एशिया और ओशिनिया क्षेत्र की विजेता बनकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. इसके अलावा वह टैलेंट राउंड में भी टॉप 24 में शामिल हुईं.
ऐश्वर्या राय से प्रेरित हैं नंदिनी
नंदिनी की प्रेरणा का स्रोत उनकी मां हैं, जिन्होंने उन्हें हमेशा आत्मविश्वास और मेहनत का पाठ पढ़ाया. वह बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय से भी प्रेरित हैं. नंदिनी को टॉलीवुड अभिनेता महेश बाबू और नागार्जुन बेहद पसंद हैं और वह भविष्य में उनके साथ काम करने की इच्छा रखती हैं. उन्हें गांव का खाना, जैसे बेसन के लड्डू और हैदराबादी व्यंजन बहुत पसंद हैं. नंदिनी को ट्रैक्टर चलाने का भी शौक है, और वह अपने गांव में इसे चला चुकी हैं.
हैदराबाद में चल रही मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता में नंदिनी ने सेमी-फाइनल तक का सफर तय किया है. पूरे देश की नजरें अब उन पर टिकी हैं और 140 करोड़ भारतीय उन्हें ताज जीतते देखना चाहते हैं. नंदिनी की मेहनत, सादगी और आत्मविश्वास उन्हें इस वैश्विक मंच पर अलग बनाता है. कोटा से निकलकर वैश्विक मंच तक पहुँचने वाली इस बेटी की कहानी हर किसी को प्रेरित करती है.