menu-icon
India Daily

Miss World 2024: चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने जीता 71वीं मिस वर्ल्ड का खिताब

Miss World 2024: मुंबई में मिस वर्ल्ड 2024 के फाइनल का आयोजन हुआ. इस दौरान भारत की सिमी शेट्टी टॉप 8 में आने के बाद बाहर हो गईं. वे टॉप 4 में भी अपनी जगह नहीं बनाई पाईं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Miss World, Miss World grand finale, Kristina Piszkova, 71st Miss World 2024

Miss World 2024: चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने मिस वर्ल्ड 2024 का 71वां संस्करण जीत लिया लिया है. मिस वर्ल्ड का ग्रैंड फिनाले मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ था.

फेमिना मिस इंडिया 2022 की विजेता सिनी शेट्टी इस वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थीं. सिनी शेट्टी टॉप 8 में जगह बनाने के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गई थीं. इस प्रतियोगिता में दुनिया भर से 112 दावेदार शामिल हुई थीं. 

टॉप 4 में इन्होंने बनाई जगह

पिस्वकोवा को विजेता घोषित किए जाने से पहले, लेबनान की यास्मीन अजायटौन, त्रिनिदाद एंड टोबैगो की अचे अब्राहम और बोत्सवाना की लेसेगो चोम्बो ने टॉप चार में जगह बनाई. उन्हें शार्क टैंक जजों के सामने अपनी बात रखनी थी. 

मिस वर्ल्ड की टॉप 4
मिस वर्ल्ड की टॉप 4

मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड- नीता अंबानी

कार्यक्रम के दौरान रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष और संस्थापक नीता मुकेश अंबानी को उनके धर्मार्थ कार्यों के लिए मिस वर्ल्ड मानवतावादी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह पुरस्कार मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की अध्यक्ष जूलिया मॉर्ले सीबीई की ओर से दिया गया है. पुरस्कार समारोह के दौरान प्रियंका चोपड़ा जोनास ने एक वीडियो संदेश भी दिया.

नीता अंबानी
रिलाइंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी को मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड दिया गया.

भारत की सिनी शेट्टी टॉप 8 के बाद बाहर 

मिस इंडिया सिनी शेट्टी प्रतियोगिता में टॉप आठ में जगह बनाने के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गईं. 

सिमी शेट्टी
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में सिमी शेट्टी टॉप 8 के बाद बाहर हो गईं.

मिस वर्ल्ड टैलेंट प्रतियोगिता

मिस वर्ल्ड ट्यूनीशिया को मिस वर्ल्ड में टैलेंट प्रतियोगिता की विजेता का ताज पहनाया गया है.

मिस वर्ल्ड मल्टी-मीडिया चैलेंज

वियतनाम की मिस वर्ल्ड प्रतियोगी को मल्टी-मीडिया चैलेंज के रूप में घोषित किया गया है.

मिस वर्ल्ड स्पोर्ट्स चैलेंज

क्रोएशिया ने मिस वर्ल्ड 2024 स्पोर्ट्स चैलेंज जीता.