menu-icon
India Daily

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में फटा बादल, कई मजदूरों के लापता

उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है और पहाड़ियों से मलबा गिरने के कारण कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. शनिवार को लगातार बारिश के कारण रुद्रप्रयाग जिले में सोनप्रयाग-मुनकटिया मार्ग पर आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Uttarakhand
Courtesy: Social Media

भारी बारिश के चलते पहाड़ी राज्यों में हालात खराब हो गए है. उत्तराखंड की सभी नदियां उफान पर हैं. इस बीच सुबह उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की खबर आई है. जानकारी के मुताबिक बादल फटने से एक निर्माणाधीन होटल को नुकसान पहुंचने के बाद करीब नौ श्रमिक लापता हो गए हैं.

यह घटना कल रात करीब 2 बजे हुई और लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, तहसील बड़कोट के पालीगाड़-सिलाई बैंड के पास बादल फटने की घटना हुई. उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट प्रशांत आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और पुलिस की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं.

उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है और पहाड़ियों से मलबा गिरने के कारण कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. शनिवार को लगातार बारिश के कारण रुद्रप्रयाग जिले में सोनप्रयाग-मुनकटिया मार्ग पर आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई. यह मार्ग केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आधार बिंदु के रूप में कार्य करता है.