Aaj Ka Rashifal: रविवार, 29 जून 2025 का दिन ग्रह-नक्षत्रों की चाल के अनुसार कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है. आज का दिन जहां कुछ लोगों को करियर में नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है, वहीं कुछ के लिए यह आत्मचिंतन और भावनात्मक संतुलन का समय भी हो सकता है.ज्योतिषाचार्यों की मानें तो आज के दिन सूर्य, चंद्रमा और शनि की स्थिति कुछ राशियों को जबरदस्त लाभ दिला सकती है.
वहीं कुछ को पुराने कार्यों को निपटाने और रिश्तों को मजबूत बनाने का अवसर मिलेगा. आइए जानते हैं आज के दिन आपकी राशि के लिए क्या कहते हैं सितारे.
मेष (Aries)
नौकरी या बिजनेस से जुड़े लोगों को आज कोई बड़ी डील मिल सकती है. आत्मविश्वास बढ़ेगा.
'सकारात्मक सोच से सभी बाधाएं पार हो सकती हैं.'
वृषभ (Taurus)
धन आगमन के योग बन रहे हैं. पारिवारिक जीवन में शांति बनी रहेगी. पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है.
मिथुन (Gemini)
आज थोड़ी मानसिक उलझन महसूस हो सकती है. किसी नजदीकी से भावनात्मक सहारा मिलेगा.
कर्क (Cancer)
पार्टनरशिप में लाभ होगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है.
सिंह (Leo)
काम में ध्यान लगाएं, आलस्य हावी हो सकता है. निवेश सोच-समझकर करें.
कन्या (Virgo)
नया प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए दिन उत्तम है. स्वास्थ्य में सुधार होगा.
तुला (Libra)
जीवनसाथी के साथ समय बिताएं. आज छोटी यात्रा संभव है.
वृश्चिक (Scorpio)
गोपनीयता बनाए रखें. किसी पुराने विवाद का समाधान मिल सकता है.
धनु (Sagittarius)
धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. करियर में आगे बढ़ने का समय है.
मकर (Capricorn)
परिवार के साथ समय बिताएं. पैसों से जुड़ा बड़ा फैसला न लें.
कुंभ (Aquarius)
तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी. समय का सदुपयोग करें.
मीन (Pisces)
भावनाओं में बहकर कोई फैसला न लें. पुराने मित्र से सहयोग मिलेगा.