JSSC Acharya Teacher Recruitment 2025: जेएसएससी ने आचार्य संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 के तहत 1373 PGT शिक्षक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. 27 जून से 27 जुलाई 2025 तक jssc.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें. योग्यता: स्नातकोत्तर + बी.एड. आयु सीमा: 21-45 वर्ष (श्रेणी के अनुसार). दो-भाग की ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से चयन. वेतन ₹35,400 से ₹1,12,400 तक है. फॉर्म में सुधार 2-4 अगस्त 2025 तक किए जा सकते हैं. आवेदन शुल्क: ₹100 (झारखंड के एससी/एसटी के लिए ₹50).
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में आचार्य (PGT) शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जून 2025 से शुरू हो चुके हैं और इच्छुक अभ्यर्थी 27 जुलाई 2025 तक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती झारखंड प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के तहत की जा रही है.
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1373 रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. ये सभी पद प्रशिक्षित माध्यमिक विद्यालयों में अलग-अलग विषयों के लिए निर्धारित किए गए हैं.
इन पदों के लिए वे ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ-साथ बी.एड. की डिग्री भी हासिल की हो. साथ ही अभ्यर्थियों के पास विषय से संबंधित दक्षता भी होनी चाहिए.
न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गई है. अधिकतम आयु वर्गवार निम्नानुसार निर्धारित की गई है:
सामान्य और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए ₹100 शुल्क देना होगा. वहीं झारखंड के अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क घटाकर ₹50 कर दिया गया है.
अगर किसी अभ्यर्थी से आवेदन भरते समय कोई गलती हो जाती है तो उसे 2 अगस्त से 4 अगस्त 2025 तक अपना फॉर्म सही करने का मौका मिलेगा.
अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जो दो भागों में आयोजित की जाएगी.
पहले भाग यानी पेपर-1 में सामान्य ज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी और कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे और यह पेपर 200 अंकों का होगा.
दूसरे भाग यानि पेपर-2 में विषय आधारित प्रश्न होंगे, जिसमें अभ्यर्थी को जिस विषय में नियुक्ति प्राप्त करनी है, उससे संबंधित 300 अंकों की परीक्षा होगी.
इस भर्ती के तहत चयनित शिक्षक को 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा. इसके अलावा अन्य सरकारी भत्ते भी दिए जाएंगे, जो राज्य सरकार के नियमों के तहत दिए जाते हैं.
आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किए जाएंगे. अभ्यर्थियों को JSSC की आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा, फिर जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और फीस जमा करनी होगी.