menu-icon
India Daily

Metro In Dino: 'मेट्रो इन दिनों' हिट हुई या फ्लॉप? अनुराग बसु की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अबतक की इतनी कमाई

अनुराग बसु की म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' ने बॉक्स ऑफिस पर 51.50 करोड़ की दुनिया भर में कमाई कर ली है और सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म कर रही है. यह फिल्म 2007 की हिट फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' की आध्यात्मिक सीक्वल है. दस दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार करना इस मल्टी-स्टारर फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Metro In Dino
Courtesy: social media

Metro In Dino:  अनुराग बसु की म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' ने बॉक्स ऑफिस पर 51.50 करोड़ की दुनिया भर में कमाई कर ली है और सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म कर रही है. यह फिल्म 2007 की हिट फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' की आध्यात्मिक सीक्वल है. दस दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार करना इस मल्टी-स्टारर फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, खासकर तब जब बाजार में 500 करोड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्मों का बोलबाला है. लेकिन क्या यह फिल्म हिट है या फ्लॉप? आइए इसके बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस को समझते हैं.

'मेट्रो इन दिनों' हिट हुई या फ्लॉप? 

'मेट्रो इन दिनों' में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे सितारे हैं. यह फिल्म चार आधुनिक जोड़ों की प्रेम कहानियों को दर्शाती है, जो दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे शहरों में बसती हैं. फिल्म की कहानी प्रेम, अकेलापन और रिश्तों की जटिलताओं को छूती है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है. प्रीतम का संगीत, खासकर "धागेना तिनक धिन" और "जमाना लागे" जैसे गाने, फिल्म की आत्मा बन गए हैं.

बॉक्स ऑफिस पर अबतक की इतनी कमाई

फिल्म ने पहले दिन 3.35 करोड़ की शुरुआत की, जो इसके पैमाने के लिए ठीक थी. दूसरे दिन 71% की उछाल के साथ 6.33 करोड़ और तीसरे दिन 7.25 करोड़ की कमाई हुई. पहले हफ्ते में फिल्म ने 26.75 करोड़ और दसवें दिन तक 38.5 करोड़ नेट (भारत) कमाए. वैश्विक स्तर पर 51.50 करोड़ की कमाई के साथ यह फिल्म स्थिर प्रदर्शन दिखा रही है. शहरी दर्शकों, खासकर पुणे, एनसीआर और मुंबई में, इसकी मांग बढ़ रही है.

इतने बजट में बनी है फिल्म

हालांकि, फिल्म का बजट एक चर्चा का विषय है. कुछ रिपोर्ट्स में 85-100 करोड़ का बजट बताया गया, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह 40 करोड़ (प्रोडक्शन) और 7 करोड़ (प्रचार) में बनी. 47 करोड़ के बजट के साथ, फिल्म को ब्रेक-ईवन के लिए 75 करोड़ की जरूरत है. मौजूदा रुझान बताते हैं कि यह लक्ष्य चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि नई रिलीज जैसे 'सुपरमैन' और 'मालिक' से कड़ी टक्कर है. फिर भी सकारात्मक समीक्षाएं और शहरी दर्शकों का समर्थन इसे मध्यम सफलता की ओर ले जा रहा है. कुल मिलाकर 'मेट्रो इन दिनों' एक मध्यम हिट है. यह उन दर्शकों के लिए एक भावनात्मक और संगीतमय अनुभव है, जो सार्थक सिनेमा की तलाश में हैं.