menu-icon
India Daily

Emraan Hashmi: 'लंबे बाल, गहरी आंखें और चेहरे पर जख्म...', आवारापन 2 में ऐसे दिखेंगे इमरान हाशमी? कब होगी शिवम पंडित की वापसी?

Emraan Hashmi: इमरान हाशमी नकी हाल ही में बदली गई सोशल मीडिया प्रोफाइल तस्वीर ने आवारापन 2 की चर्चाओं को हवा दे दी है. इस तस्वीर में इमरान का नया लुक, जिसमें लंबे बाल, गहरी आंखें और चेहरे पर जख्म के निशान हैं, 2007 की कल्ट क्लासिक आवारापन के किरदार शिवम पंडित की याद दिलाता है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Emraan Hashmi
Courtesy: Instagram

Emraan Hashmi: बॉलीवुड के 'सीरियल किसर' से लेकर इंटेंस किरदारों तक अपनी छवि बदलने वाले इमरान हाशमी ने एक बार फिर अपने फैंस को उत्साहित कर दिया है. उनकी हाल ही में बदली गई सोशल मीडिया प्रोफाइल तस्वीर ने आवारापन 2 की चर्चाओं को हवा दे दी है. इस तस्वीर में इमरान का नया लुक, जिसमें लंबे बाल, गहरी आंखें और चेहरे पर जख्म के निशान हैं, 2007 की कल्ट क्लासिक आवारापन के किरदार शिवम पंडित की याद दिलाता है. फैंस के बीच यह सवाल गूंज रहा है कि क्या यह उनकी आगामी फिल्म आवारापन 2 का लुक है? आइए इस चर्चा को विस्तार से देखें.

13 जुलाई 2025 को इमरान हाशमी ने अपने इंस्टाग्राम और X हैंडल पर प्रोफाइल तस्वीर बदली, जिसमें उनका आधा चेहरा नजर आ रहा है. इस तस्वीर में उनके लंबे बाल, बारिश में भीगा चेहरा, गहरी आंखों में दर्द और चेहरे पर जख्म के निशान एक नाटकीय और इंटेंस किरदार की झलक देते हैं. यह लुक तुरंत फैंस का ध्यान खींच गया, और सोशल मीडिया पर Awarapan2 ट्रेंड करने लगा. 

इमरान की नई प्रोफाइल तस्वीर ने खींचा ध्यान

फैंस ने तस्वीर पर जमकर अपना रिएक्शन साझा किया. एक यूजर ने लिखा, 'शिवम पंडित की वापसी'. दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'शिवम वापस आ गए हैं एक और लंबी तलाश...!!!!!! जनता का लाडला आ रहा है '. तीसरे यूजर ने कहा, 'भई, जरा उसकी आंखें देखो मिशन पर तैनात आदमी'. एक और ने कमेंट करते हुए लिखा, '@emraanhashmi आप वापस आ गए हैं! हमेशा की तरह आपके धमाकेदार एल्बम और शानदार परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार है. आपकी भावपूर्ण आंखें सीधे रूह से बात करती हैं आवारापन2'. एक पांचवें फैंस ने उत्साह में कहा, 'बस मुझे कुछ और देर जिंदा रख... आवारापन2 का धमाका शुरू इमरानहाशमी'. एक यूजर ने तो आवारापन का मशहूर डायलॉग भी दोहराया, 'मैंने मौत को बहुत करीब से देखा है. किसी और की जिंदगी के लिए मरना ही मेरी मंजिल है.'

आवारापन 2: क्या है नई अपडेट?

आवारापन 2 की घोषणा इमरान हाशमी के 46वें जन्मदिन पर 24 मार्च 2025 को की गई थी, जब उन्होंने एक टीजर वीडियो शेयर किया था. इस टीजर में मूल आवारापन के कुछ दृश्यों के साथ उनकी एक झलक दिखाई गई थी, और कैप्शन में लिखा था, 'बस मुझे कुछ और देर जिंदा रख... आवारापन2 सिनेमाघरों में, 3 अप्रैल 2026.' यह फिल्म विशेष फिल्म्स के बैनर तले बन रही है, जिसके निर्माता विशेष भट्ट हैं और निर्देशन नितिन कक्कड़ कर रहे हैं.