मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के वो अभिनेता हैं जिन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. इनकी एक्टिंग की काफी चर्चा होती है. हाल एक्टर की फिल्म फिल्म भैया जी आने वाली है जो कि इनकी 100वीं है. अभिनेता जिस भी फिल्म को हाथ लगाते हैं वो हिट होनी तय है. अभी हाल ही में Manoj Bajpayee ने बताया कि उनकी बॉलीवुड के बेस्ट डायरेक्टर्स संग काम करने की इच्छा है. उन्होंने संजय लीला भंसाली के साथ काम करने की अपनी विश भी जाहिर की लेकिन उन्होंने बाद में ये भी कहा कि वो मुझे कास्ट नहीं करेंगे.
एक इंटरव्यू में बात करते हुए भंसाली ने कहा- "मैं गुलज़ार साहब के साथ काम नहीं कर पाया. मैं गोविंद निहलानी के साथ सत्या या आक्रोश जैसी फ़िल्मों में काम करना चाहता था, लेकिन मैंने इंडस्ट्री में उस वक्त कदम रखा जब ये लोग अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर थे. हालाँकि, मुझे श्याम बेनेगल के साथ काम करने का अवसर मिला.
इसके अलावा, भंसाली ने कहा- मेरी संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का भी काफी मन है लेकिन वो अधिकत्तर ऐसी फिल्में बनाते हैं जिसमें मेरे जैसे एक्टर्स की कोई जरूरत नहीं है. मेरे में उनको क्या खूबसूरत दिखाई देगा? मेरे में ऐसा क्या है जो वो दिखाएगें. भंसाली अपनी तरह के फिल्ममेकर हैं जो कि काफी खास है.
एक पुराने इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने बताया कि Sanjay Leela Bhansali ने उन्हें शाहरुख खान की फिल्म देवदास के लिए कास्ट किया था लेकिन इस फिल्म में मनोज को डायरेक्टर ने चुन्नी लाल का रोल ऑफर किया था और अभिनेता को देवदास का रोल अदा करना था. इसी कारण उन्होंने इस रोल से मना कर दिया था.