menu-icon
India Daily

'मेरी हालत...', 25 साल बाद भारत लौटी ममता कुलकर्णी, वीडियो शेयर कर बताया अब इस हाल में हूं

ममता कुलकर्णी अब भारत आ गई हैं. जिनपर कथित तौर पर 2000 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट में शामिल होने का आरोप था. बुधवार को उन्होनें वीडियो शेयर किया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Mamta Kulkarni Return to India
Courtesy: Pinteres

Mamta Kulkarni Return to India: ममता कुलकर्णी 25 साल बाद भारत लौट आई हैं. उनपर कथित तौर पर 2000 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट में शामिल थीं. मामले में क्लीन चिट मिल गया है. बुधवार को, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने प्रशंसकों को बताया कि 'आमची मुंबई' में वापस आकर वह वास्तव में 'अभिभूत' और 'भावुक' महसूस कर रही हैं. उन्होंने अपने प्रशंसकों को बताया और खुलासा किया कि 'आमची मुंबई' में वापस आकर वह वास्तव में 'अभिभूत' और 'भावुक' महसूस कर रही थीं.

वीडियो में ममता ने क्या कहा?

वीडियो में ममता कहती सुनाई दे रही हैं, 'अरे दोस्तों, मैं ममता कुलकर्णी हूं. मैं 25 साल बाद भारत, बॉम्बे, 'आमची मुंबई' लौटी हूं. मुझे सच में पुरानी यादें ताजा हो रही हैं कि मैं 2000 में भारत से बाहर गई थी और ठीक 2024 में मैं यहां हूं. मैं वाकई बहुत अभिभूत और भावुक हूं; मुझे नहीं पता कि इसे कैसे व्यक्त करूं.'

उन्होंने कहा, 'विमान के उतरने से पहले मैं अपने बाएं-दाएं देख रही थी. मैंने अपने देश को लगभग 25 वर्षों के बाद ऊपर से देखा. मैं भावुक हो गई, मेरी आंखों में आंसू थे. मैंने मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से बाहर कदम रखा और मैं बेहद अभिभूत हो गई.'

ड्रग मामले में ममता को क्लीन चीट

बॉम्बे हाई कोर्ट ने साल 2016 के ठाणे ड्रग मामले में ममता को क्लीन चीट दी थी. आरोप था कि अभिनेत्री ने अपने साथी विक्की गोस्वामी और अन्य सह-आरोपियों के साथ जनवरी 2016 में केन्या में एक बैठक में भाग लिया था, जिसका संबंध एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट से था.

इससे पहले, मुंबई पुलिस ने दावा किया था कि कुलकर्णी अवैध गतिविधियों में संलिप्त थी और उसने केन्या से उसका प्रत्यर्पण करने की योजना बनाई थी.

उनकी याचिका में कहा गया है, 'केवल इस आधार पर कि याचिकाकर्ता के सह-आरोपी श्री विक्की गोस्वामी के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध हैं, याचिकाकर्ता को आरोपी के रूप में आरोपित नहीं किया जा सकता है.' काम के मोर्चे पर, ममता ने वक्त हमारा है, बाजी, राम लखन, क्रांतिवीर, सबसे बड़ा खिलाड़ी, आंदोलन, चाइना गेट और अन्य सहित कई फिल्मों में अभिनय किया है.