menu-icon
India Daily

50 या 52...? मलाइका अरोड़ा ने ऐसे कंफर्म की अपनी उम्र, बताया कितने साल की हो गई हैं एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपनी उम्र को लेकर चल रही अटकलों पर आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है. सोशल मीडिया पर फैली अफवाबों के बीच उन्होंने अपने 50वें जन्मदिन की पुष्टि कर दी है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Malaika Arora Age -India Daily
Courtesy: Instagram-(malaikaaroraofficial)

मुंबई: 23 अक्टूबर को गोवा में अपना 50वां जन्मदिन मनाने के बाद मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी हुई है. कई इंटरनेट यूजर ने दावा किया कि उन्होंने 2019 में अपना 46वां जन्मदिन मनाया था. ऐसे में लोगों को लगने लगा कि 2025 में उनकी उम्र 52 साल होनी चाहिए. हालांकि, एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट से खुद ही फैंस की इस गलतफेहमी को दूर कर दिया है.

कितने साल की हो गईं मलाइका अरोड़ा?

रविवार, 26 अक्टूबर को मलाइका ने अपने जन्मदिन समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि उनका दिल भर आया है. उन्होंने लिखा, 'मेरा दिल भर आया है. आप सभी के प्यार, शुभकामनाओं और मेरे 50वें जन्मदिन को वाकई खास बनाने के लिए शुक्रिया. उन अद्भुत लोगों का विशेष धन्यवाद जिन्होंने मुझे इतना खूबसूरत जश्न मनाने की योजना बनाने और उसे बनाने में मदद की @amuaroraofficial और मेरे दोस्तों का भी जिन्होंने मेरे साथ जश्न मनाया - इससे ज्यादा मैं और क्या मांग सकती थी.'

इस पोस्ट के साथ मलाइका ने साफ कर दिया कि उनकी असली उम्र 50 साल है, न कि 52 जैसा कि इंटरनेट पर दावा किया जा रहा था.

कैसे शुरू हुई थी फैंस की गलतफहमी?

सोशल मीडिया पर इस गलतफहमी की शुरुआत तब हुई जब कुछ यूजर्स ने 2019 की एक पुरानी रिपोर्ट शेयर की जिसमें कहा गया था कि मलाइका उस समय 46 साल की थीं. इस हिसाब से 2025 में उनकी उम्र 52 साल होती. हालांकि, अब एक्ट्रेस की हाल ही में शेयर की गुई पोस्ट से यह पूरी तरह साफ हो गया है कि वह इस साल 50 साल की हुई हैं.

मलाइका के जन्मदिन पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने भी उन्हें खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं है. एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मलाइका की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह पेरिस की बालकनी में बैठी हैं और बैकग्राउंड में एफिल टॉवर दिखाई दे रहा है. अर्जुन ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो @malaikaaroraofficial. ऊंचे उठती रहो, मुस्कुराती रहो और हमेशा आगे बढ़ती रहो.'