मुंबई: टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल माही विज और जय भानुशाली ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपने अलग होने की पुष्टि की थी. इस घोषणा ने फैंस और इंडस्ट्री के लोगों को हैरान कर दिया था. दोनों ने अपने पोस्ट में साफ कहा था कि उन्होंने अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन अंत में आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया.
अलगाव की खबर सामने आने के बाद यह चर्चा तेज हो गई थी कि माही विज जय भानुशाली से एलिमनी या मेंटेनेंस की मांग कर सकती हैं. हालांकि अब मामले से जुड़े सूत्रों ने इन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक माही ने साफ तौर पर किसी भी तरह की एलिमनी या आर्थिक मदद लेने से मना कर दिया है.
सूत्रों का कहना है कि माही विज ने अपने बच्चों तारा खुशी और राजवीर के लिए भी किसी तरह की मेंटेनेंस लेने का फैसला नहीं किया. यह फैसला दोनों की आपसी सहमति से लिया गया है. कपल का मानना था कि पैसों को लेकर किसी तरह का विवाद रिश्ते के अंत को और कड़वा बना सकता है. इसलिए उन्होंने बिना किसी आर्थिक दावे के अलग होने का रास्ता चुना.
करीबी लोगों के मुताबिक माही और जय ने अलग होने से पहले अपनी शादी को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया. दोनों ने आपस में मतभेद सुलझाने की कोशिश की लेकिन रिश्ता उस मोड़ पर पहुंच चुका था जहां साथ रहना मुश्किल हो गया था. ऐसे में दोनों ने शांति और समझदारी के साथ अलग होने का फैसला लिया.
अलगाव की घोषणा के बाद माही विज ने सोशल मीडिया पर कुछ क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किए थे. कई मीडिया रिपोर्ट्स ने इन पोस्ट्स को जय भानुशाली से उनके तलाक से जोड़ दिया. इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए माही ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जय के साथ एक तस्वीर शेयर की और मीडिया को आड़े हाथों लिया.
माही विज ने अपनी स्टोरी में साफ शब्दों में लिखा कि लाइक्स और कमेंट्स के लिए मीडिया किसी भी हद तक गिर सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी स्टोरीज़ जय के लिए नहीं हैं और मीडिया को उनकी निजी जिंदगी को सनसनी बनाना बंद करना चाहिए. इस बयान के बाद कई फैंस ने माही का समर्थन किया.