मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर रोमांचक मुकाबला चल रहा है. एक तरफ रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर 'धुरंधर' महीने भर बाद भी राज कर रही है, दूसरी तरफ अगस्त्य आनंद की डेब्यू फिल्म 'इक्कीस' धीरे-धीरे अपनी पकड़ बना रही है. 1 जनवरी 2026 को रिलीज हुई 'इक्कीस' ने अपने पहले संडे यानी चौथे दिन करीब 5 करोड़ रुपये कमाए. इससे फिल्म की कुल कमाई भारत में 20.15 करोड़ रुपये हो गई है.
'इक्कीस' एक बायोपिक वॉर ड्रामा है, जो 1971 के इंडो-पाक युद्ध में शहीद हुए सबसे युवा परम वीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी पर आधारित है. अगस्त्य आनंद ने मुख्य भूमिका निभाई है, जबकि दिवंगत दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र उनके पिता के रोल में नजर आए हैं. यह धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है. डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने फिल्म को इमोशनल और रियल रखा है. दर्शकों से अच्छा वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है, खासकर शहरों में.
चौथे दिन हिंदी ऑक्यूपेंसी करीब 25% रही, जिसमें शाम के शो में सबसे ज्यादा भीड़ थी. लेकिन असली चुनौती 'धुरंधर' से है. रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी और अब 31 दिनों में भारत में 820 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है. वर्ल्डवाइड यह 1200 करोड़ पार कर चुकी है और ऑल टाइम हाईएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्मों की लिस्ट में टॉप 5 में है. पांचवें हफ्ते में भी यह रोजाना 10-13 करोड़ कमा रही है.
नई रिलीज के बावजूद 'धुरंधर' का जलवा बरकरार है. क्या 'इक्कीस' 'धुरंधर' को ओवरटेक कर पाएगी? ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि मुश्किल है. 'इक्कीस' की ओपनिंग 7 करोड़ थी और वीकेंड में 20 करोड़ पहुंची, जो ठीक है लेकिन ब्लॉकबस्टर लेवल नहीं. वर्ड ऑफ माउथ से यह आगे चल सकती है, लेकिन 'धुरंधर' की रफ्तार इतनी तेज है कि पीछे छोड़ना नामुमकिन लगता है. 'इक्कीस' कंटेंट बेस्ड फिल्म है, जो मल्टीप्लेक्स और शहरों में अच्छी चल रही है, लेकिन मास ऑडियंस वाली 'धुरंधर' पूरे देश में छाई हुई है.
फिर भी 'इक्कीस' अगस्त्य आनंद के लिए शानदार शुरुआत है. फैंस उनकी एक्टिंग और फिल्म की इमोशनल स्टोरी की तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के लिए यह एक सच्ची श्रद्धांजलि है. आगे वीकडेज में फिल्म की असली टेस्ट होगी. अगर ऑक्यूपेंसी बनी रही तो 50-70 करोड़ तक पहुंच सकती है. बॉक्स ऑफिस की यह जंग दिलचस्प है. 'धुरंधर' रिकॉर्ड तोड़ रही है, जबकि 'इक्कीस' ठीकठाक परफॉर्म कर रही है.