menu-icon
India Daily

दीपिका पादुकोण ने जन्मदिन पर फैंस को दिया रिटर्न गिफ्ट, फिर मेकर्स ने क्यों हटाया AA22xA6 का फर्स्ट लुक?

दीपिका पादुकोण ने अपने 40वें जन्मदिन पर एटली की मेगा फिल्म AA22xA6 का फर्स्ट लुक शेयर कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. इस साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म में वह पहली बार अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगी. फिल्म को सन पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहा है और इसे बड़े पैमाने की इंटरनेशनल प्रोजेक्ट बताया जा रहा है.

babli
Edited By: Babli Rautela
दीपिका पादुकोण ने जन्मदिन पर फैंस को दिया रिटर्न गिफ्ट, फिर मेकर्स ने क्यों हटाया AA22xA6 का फर्स्ट लुक?
Courtesy: Social Media

मुंबई: दीपिका पादुकोण ने अपने 40वें जन्मदिन को खास बनाते हुए अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट का फर्स्ट लुक शेयर किया है. यह फिल्म डायरेक्टर एटली की मेगा साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म AA22xA6 है. जैसे ही यह तस्वीर सामने आई सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर पहुंच गई.

AA22xA6 में दीपिका पहली बार अल्लू अर्जुन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. फर्स्ट लुक में दीपिका का अवतार काफी पावरफुल और इंटेंस दिख रहा है. यह स्टिल साफ इशारा करता है कि फिल्म में उनका किरदार सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं होगा बल्कि कहानी का मजबूत हिस्सा होगा.

सन पिक्चर्स ने शेयर किया फर्स्ट लुक

इस फर्स्ट लुक को सन म्यूजिक के ऑफिशियल हैंडल से शेयर किया गया जो सन नेटवर्क के तहत आता है. फिल्म को सन पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहा है. तस्वीर सामने आते ही फैंस ने इसे दीपिका के करियर का अगला बड़ा टर्निंग पॉइंट बताया.

Deepika Padukone -India Daily
Deepika Padukone -India Daily Instagram

पिछले कुछ समय में दीपिका पादुकोण अपने दो बड़े प्रोजेक्ट्स स्पिरिट और कल्कि 2898 एडी से बाहर होने को लेकर चर्चा में रही थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने आठ घंटे के वर्क डे की मांग रखी थी जिससे इंडस्ट्री में वर्क लाइफ बैलेंस को लेकर बहस छिड़ गई थी. इसके बाद यह साफ हो गया था कि दीपिका अपने करियर को अपनी शर्तों पर आगे बढ़ाना चाहती हैं.

AA22xA6 को लेकर दीपिका की राय

अपने करियर फैसलों पर बात करते हुए दीपिका पहले भी कह चुकी हैं कि उन्होंने हमेशा सवाल पूछे हैं और तय ढर्रे को चुनौती दी है. उनके मुताबिक महिलाओं से अक्सर अलग तरह की उम्मीदें रखी जाती हैं लेकिन उन्होंने कभी आसान रास्ता नहीं चुना. AA22xA6 उनके इसी सोच का अगला कदम माना जा रहा है.

एटली ने इस फिल्म को अपने करियर का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बताया है. उन्होंने कहा है कि यह फिल्म क्रिएटिव और विजुअल लेवल पर भारतीय सिनेमा की सीमाओं को आगे बढ़ाएगी. एटली के मुताबिक यह कोई रिस्क नहीं बल्कि दर्शकों के भरोसे से उपजी जिम्मेदारी है.