menu-icon
India Daily

तलाक के ऐलान के बाद माही विज ने शेयर की जय भानुशाली संग पहली फोटो, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

छोटे पर्दे की मशहूर जोड़ी माही विज और जय भानुशाली ने बीते दिन अलग होने की अनाउसमेंट कर दी. इस पोस्ट को देखकर हर कोई शॉक्ड हो गया है. अब हाल ही में माही विज ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

antima
Edited By: Antima Pal
तलाक के ऐलान के बाद माही विज ने शेयर की जय भानुशाली संग पहली फोटो, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
Courtesy: x

मुंबई: टीवी की पॉपुलर जोड़ी माही विज और जय भानुशाली ने 4 जनवरी 2026 को अपने अलग होने की आधिकारिक घोषणा की. 2011 में शादी के बंधन में बंधे इस कपल ने 14 साल साथ बिताए. दोनों ने सोशल मीडिया पर एक साथ पोस्ट शेयर कर कहा कि वे जीवन की यात्रा में अलग रास्ते चुन रहे हैं, लेकिन बच्चों की परवरिश साथ मिलकर करेंगे. 

तलाक के ऐलान के बाद माही ने शेयर की जय संग पहली फोटो

उन्होंने साफ किया कि इस फैसले में कोई विलेन नहीं है और कोई नेगेटिविटी नहीं जुड़ी. वे शांति और सम्मान चुन रहे हैं. बयान में लिखा- 'हम अलग रास्तों पर चल रहे हैं, लेकिन एक-दूसरे का सम्मान और सपोर्ट करते रहेंगे. हम हमेशा की तरह दोस्त बने रहेंगे. बच्चों की खुशी सबसे ऊपर है.' माही और जय तीन बच्चों के माता-पिता हैं - बेटी तारा (2019 में जन्मी) और फॉस्टर चिल्ड्रन खुशी व राजवीर (2017 से उनके साथ). 

Mahhi Vij Cryptic Post
Mahhi Vij Cryptic Post instagram story

दोनों ने वादा किया कि को-पैरेंटिंग में पूरा प्यार और जिम्मेदारी निभाएंगे. घोषणा के एक दिन बाद माही विज ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ क्रिप्टिक कोट्स शेयर किए. इन पोस्ट्स को देखकर लोगों ने सोचा कि ये जय के लिए हैं और अफवाहें उड़ने लगीं. लेकिन माही ने ट्रोलर्स और मीडिया को करारा जवाब दिया. उन्होंने जय के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की और लिखा- "ये हम हैं. लाइक्स और कमेंट्स के लिए मीडिया किसी भी हद तक गिर सकती है. मेरी स्टोरीज जय के लिए नहीं हैं... इसे गंदा मत बनाओ, ठीक वैसे ही जैसे तुम्हारा जर्नलिज्म है."

'लोगों के बूब्स से निकलकर कुछ तो...'

एक और स्टोरी में माही ने लिखा- "चलो, लोगों के बूब्स से निकलकर कुछ तो मिल रहा मीडिया को पोस्ट करने को... क्रिप्टिक पोस्ट हाहाहा... कितने बुरे हाल हैं लोगों के, पैंटीज तक के वीडियो डाल देते हैं." माही का यह गुस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए.

'नच बलिए' से शुरू हुई थी माही और जय की लव स्टोरी

बता दें कि माही और जय की लव स्टोरी 'नच बलिए' से शुरू हुई थी. दोनों टीवी के पॉपुलर चेहरे हैं. माही 'बालिका वधू' और 'लागी तुझसे लगन' से फेमस हुईं, जबकि जय होस्टिंग और एक्टिंग में मशहूर हैं. महीनों से उनके रिश्ते में दरार की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब आधिकारिक पुष्टि हो गई.