menu-icon
India Daily

'एक जमीनी नेता थे... दुख हुआ', शिबू सोरेन के निधन पर PM मोदी ने CM हेमंत सोरेन से की फोन पर बात

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी समाज के बड़े नेता शिबू सोरेन का आज दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने भी उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. इस दुखद घटना के चलते राज्यसभा की कार्यवाही भी 5 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है

princy
Edited By: Princy Sharma
'एक जमीनी नेता थे... दुख हुआ', शिबू सोरेन के निधन पर PM मोदी ने CM हेमंत सोरेन से की फोन पर बात
Courtesy: Social Media

Shibu Soren Death: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी समुदाय के सबसे बड़े नेताओं में से एक, शिबू सोरेन का आज दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया. उनके जाने की खबर से झारखंड ही नहीं, पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. शिबू सोरेन को झारखंड के लोग प्यार से 'दिशोम गुरु' कहते थे और वे आदिवासियों के हक़ के लिए दशकों से संघर्षरत रहे थे.

उनके बेटे और झारखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर भावुक होकर लिखा, 'आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं. आज मैं शून्य हो गया हूं...'

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर गहरा शोक जताया. उन्होंने लिखा, 'शिबू सोरेन एक जमीनी नेता थे, जिन्होंने जनता के प्रति अटूट समर्पण के साथ सार्वजनिक जीवन में ऊंचाइयों को छुआ. वे आदिवासी समुदाय, गरीबों और वंचितों के सशक्तिकरण के लिए हमेशा समर्पित रहे.' बता दें, पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन से फोन पर बात कर संवेदनाएं भी व्यक्त कीं.

अमित शाह ने भी जताया शोक

गृह मंत्री अमित शाह ने भी शिबू सोरेन के निधन को एक बड़ी क्षति बताया. उन्होंने लिखा, 'झारखंड में जनजातीय समाज के अधिकारों और उनके सशक्तिकरण के लिए उन्होंने दशकों तक संघर्ष किया. उनका सहज व्यक्तित्व और सरल स्वभाव लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगा. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें.' 

इस दुखद खबर के बाद संसद में भी शोक का माहौल देखा गया और राज्यसभा की कार्यवाही 5 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. शिबू सोरेन के निधन से झारखंड की राजनीति और आदिवासी समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. वे ना सिर्फ एक नेता थे, बल्कि जन-जन के दिल में बसने वाले संघर्षशील योद्धा थे.