menu-icon
India Daily

महावतार नरसिंह का बॉक्स ऑफिस धमाका, 50 दिन में ₹300 करोड़ पार, एनीमेशन सिनेमा का नया इतिहास

हॉम्बले फिल्म्स की एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिंह ने रिलीज़ के 50 दिन पूरे करते हुए ₹300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Mahavatar Narsimha
Courtesy: @hombalefilms

एनिमेशन फिल्मों को लेकर अक्सर कहा जाता है कि वे बॉक्स ऑफिस पर सीमित दर्शकों तक ही सिमट जाती हैं. लेकिन महावतार नरसिंह ने इस धारणा को पूरी तरह बदलकर रख दिया है. 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि 300 करोड़ रुपये की वैश्विक कमाई कर नया कीर्तिमान भी स्थापित किया. 

25 जुलाई को रिलीज़ हुई यह फिल्म आज भी देशभर के 200 से ज्यादा सिनेमाघरों में चल रही है और परिवारों तथा बच्चों के बीच लगातार लोकप्रिय बनी हुई है.

50 दिन का रिकॉर्ड और ऐतिहासिक सफलता

निर्माताओं ने शुक्रवार को घोषणा की कि महावतार नरसिंह ने थिएटर्स में 50 दिन पूरे कर लिए हैं. फिल्म की टीम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दर्शकों के अटूट समर्थन और प्रेम ने इस फिल्म को ऐतिहासिक सफलता दिलाई है. शुरुआती उम्मीदें मामूली थीं, लेकिन फिल्म ने न केवल रिकॉर्ड बनाए बल्कि भारतीय एनीमेशन के इतिहास में खुद को एक मील का पत्थर साबित किया.

महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत

महावतार नरसिंह केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि सात भागों वाले 'महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स' की पहली कड़ी है, जो भगवान विष्णु के दशावतार पर आधारित है. इसके बाद महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोपालानंद (2033) और महावतार कल्कि (2035–2037) जैसी फिल्में आने वाली हैं.

निर्देशक की मेहनत और विज़न

निर्देशक अश्विन कुमार का कहना है कि यह पूरी यात्रा प्रेम और समर्पण का परिणाम है. हर फ्रेम को बारीकी से रचा गया और पूरी टीम ने इसे एक सामंजस्यपूर्ण रूप देने के लिए अथक मेहनत की. उनके अनुसार, भारत में इस स्तर की एनीमेशन परियोजना पहले कभी नहीं देखी गई.

दर्शकों से जुड़ाव और भविष्य की राह

फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण बच्चों और परिवारों का जुड़ाव रहा. भक्त प्रह्लाद और भगवान नरसिंह की कथा को आधुनिक एनीमेशन तकनीक और 3डी फॉर्मेट में प्रस्तुत करना दर्शकों के लिए नया अनुभव था. हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित पांच भाषाओं में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने पैन-इंडिया दर्शकों को आकर्षित किया. इसकी सफलता ने साफ कर दिया है कि इस फ्रेंचाइज़ी की अगली कड़ियां भी दर्शकों तक जरूर पहुंचेंगी.