menu-icon
India Daily

महाभारत की 'कुंती' शफक नाज ने गुपचुप रचाई शादी, पति संग तस्वीरें देख फैंस ने लिख दी ये बात

महाभारत में कुंती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शफक नाज ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने पति संग तस्वीरें साझा करते हुए उन्हें ‘घर’ कहा. हालांकि उन्होंने अपने पार्टनर की पहचान साझा नहीं की है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shafaq Naaz Wedding -India Daily
Courtesy: instagram (shafaqnaaz777)

मुंबई: लोकप्रिय टेलीविजन एक्ट्रेस शफक नाज, जिन्हें टीवी सीरियल महाभारत में कुंती की भूमिका के लिए जाना जाता है, ने शादी कर ली है. उन्होंने यह खबर किसी बड़े ऐलान के बजाय इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ साझा की है. शुक्रवार यानी 31 अक्टूबर को शफक ने अपने पति के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनकी खुशी साफ झलक रही थी.

एक तस्वीर में उनके पति उन्हें प्यार से किस करते दिख रहे हैं, जबकि दूसरी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं. एक्ट्रेस ने पोस्ट में केवल एक शब्द लिखा, 'घर' और एक लाल दिल वाला इमोजी डाला. बस इतना ही काफी था उनके फैंस को यह समझने के लिए कि शफक ने अपने जीवन का नया अध्याय शुरू कर दिया है.

शफक नाज को फैंस ने दी शादी की बधाई

जैसे ही यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं, फैंस और टीवी इंडस्ट्री के दोस्तों ने शफक को शुभकामनाओं से भर दिया. एक्ट्रेस फरनाज शेट्टी ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'अब यह आधिकारिक है, प्यारे. मैं भावुक हो रही हूं, भगवान आप दोनों को हमेशा खुश रखे.' वहीं एक्ट्रेस वीभा आनंद ने लिखा, 'यह देखकर बहुत खुशी हुई. ढेर सारा प्यार.' कई अन्य टीवी कलाकारों और फैंस ने भी कमेंट सेक्शन में दिल और बधाई के इमोजी से पोस्ट भर दी.

पति की पहचान को रखा गुप्त

दिलचस्प बात यह है कि शफक नाज ने अपने पति का नाम अब तक सार्वजनिक नहीं किया है. उन्होंने ना तो कैप्शन में कोई जानकारी दी और ना ही किसी इंटरव्यू में खुलासा किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी बेहद प्राइवेट थी और इसमें परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए. टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस अब आधिकारिक रूप से शादीशुदा हैं, लेकिन उन्होंने अपने जीवनसाथी की पहचान छिपाकर रखी है, जिससे फैंस के बीच जिज्ञासा और बढ़ गई है.

शफक नाज की पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है. उन्होंने एक बार खुलासा किया था कि उन्होंने 2012 में तेरी मेरी लव स्टोरीज की शूटिंग के दौरान अभिनेता अविनाश सचदेव को छह महीने तक डेट किया था. हालांकि बाद में अविनाश ने उनके साथ किसी भी रिश्ते से इनकार कर दिया था.

शफक नाज का अभिनय करियर

शफक नाज ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में टीवी शो सपना बाबुल का... बिदाई से की थी. इसके बाद वे गुम है किसी के प्यार में, कुल्फी कुमार बाजेवाला, लाल इश्क, गुमराह और चिड़िया घर जैसे लोकप्रिय टीवी शो का हिस्सा बनीं.

लेकिन असली पहचान उन्हें महाभारत में कुंती के किरदार से मिली, जिसने उन्हें घर-घर में प्रसिद्ध कर दिया. उन्होंने वेब सीरीज डांसिंग ऑन द ग्रेव (2023) में भी काम किया था, जहां उनके अभिनय को खूब सराहा गया.