menu-icon
India Daily

बिना शादी के मां बनी बॉलीवुड की ये हसीना, मां की सीख से बदली तकदीर, पहचाना क्या?

इलियाना डिक्रूज बॉलीवुड की उन खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने बिना किसी प्लानिंग के फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली. दिलचस्प बात यह है कि इलियाना शादी से पहले मां बनीं और अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखती हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
बिना शादी के मां बनी बॉलीवुड की ये हसीना, मां की सीख से बदली तकदीर, पहचाना क्या?
Courtesy: Instagram (ileana_official)

मुंबई: बॉलीवुड की ग्लैमरस हसीना इलियाना डिक्रूज हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा हैं. उन्होंने साउथ इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई. आज 1 नवंबर को जन्मी इलियाना का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे फिल्मों में आएंगी, लेकिन किस्मत ने उन्हें अचानक इस राह पर ला खड़ा किया.

इलियाना डिक्रूज का बॉलीवुड डेब्यू फिल्म बर्फी से हुआ था, जिसमें उन्होंने रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा के साथ काम किया था. यह फिल्म उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. हालांकि इलियाना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे इस डेब्यू के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थीं. एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें बर्फी का ऑफर अचानक मिला था. उन्होंने यह भी बताया था कि उन्हें पहले कभी बॉलीवुड में आने का प्लान नहीं था. दरअसल, उस समय वे मॉडलिंग कर रही थीं और फिल्म इंडस्ट्री में आने को लेकर असमंजस में थीं.

सलमान की फिल्म को किया था मना

इलियाना ने खुलासा किया था कि उन्होंने सलमान खान की फिल्म वांटेड का ऑफर भी ठुकरा दिया था. उस समय उनके एग्जाम चल रहे थे और उन्होंने शूटिंग करने से मना कर दिया था. मजेदार बात यह है कि वांटेड तेलुगु फिल्म पोकिरी का हिंदी रीमेक थी, जिसमें इलियाना ने ओरिजिनल वर्जन में काम किया था.

बिना शादी के मां बनीं ये एक्ट्रेस

इलियाना डिक्रूज की पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रही है. एक्ट्रेस शादी से पहले मां बनी थीं, लेकिन उन्होंने कभी इस बात को लेकर छिपाने की कोशिश नहीं की. उन्होंने अपने बच्चे के जन्म की खबर खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी और बताया था कि वह और उनके पार्टनर बेहद खुश हैं.

हालांकि उन्होंने अपने पार्टनर की पहचान को लेकर कभी खुलासा नहीं किया, लेकिन कहा कि वह अपनी जिंदगी को निजी दायरे में रखना पसंद करती हैं.

मां ने दी थी जिंदगी की सबसे अहम सीख

इलियाना ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया था कि जब उन्होंने पहली फिल्म देवदासु की शूटिंग शुरू की, तो वे बेहद नर्वस थीं. उस समय उनकी मां ने उन्हें हिम्मत दी और कहा कि डर से लड़ो और मेहनत करो. इलियाना आज भी अपनी मां की उस बात को अपनी जिंदगी का सबसे अहम लेक्चर मानती हैं.

बर्फी के बाद इलियाना ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया जैसे मैं तेरा हीरो, फटा पोस्टर निकला हीरो, रुस्तम और पागलपंती. उन्होंने साउथ की फिल्मों में भी लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी अभिनय शैली और नैचुरल एक्सप्रेशन ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है.