कसूर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कसूर जिले में शुक्रवार को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा माना जाने वाला आतंकी शेख मुजाहिद दिनदहाड़े गोलीबारी में मारा गया. 28 वर्षीय शेख मुजाहिद हाफिज सईद का करीबी बताया जा रहा था. घटना कसूर के कोट राधा किशन इलाके की है, जो लाहौर से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित है. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने उसे गोलियों से भून दिया और मौके से फरार हो गए.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेख मुजाहिद पर कई आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था. वह लश्कर-ए-तैयबा से लंबे समय से जुड़ा हुआ था और संगठन के लिए पंजाब क्षेत्र में सक्रिय सदस्य के रूप में काम कर रहा था. हालांकि, पंजाब पुलिस ने इस दावे से इनकार करते हुए कहा है कि मृतक का किसी भी आतंकी संगठन से कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं था.
कसूर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ईसा खान ने बताया कि यह घटना दो गुटों रेहान और फैजान के बीच हुई आपसी गोलीबारी का नतीजा है. जब झड़प शुरू हुई, तब मुजाहिद अपने साथियों के साथ मौके पर मौजूद था. गोलीबारी के दौरान कई गोलियां उसे लगीं और वह मौके पर ही गिर गया. जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर 20 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोनों गुटों के बीच पिछले कुछ महीनों से वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी, जो शुक्रवार को हिंसक रूप ले बैठी. पुलिस ने इलाके में भारी सुरक्षा तैनात कर दी है और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है.
घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है. कई लोगों ने शेख मुजाहिद के लश्कर से जुड़े होने पर संदेह जताया है, जबकि कुछ स्थानीय सूत्रों का दावा है कि वह हाल ही में संगठन से दूरी बना चुका था. पाकिस्तान के आतंरिक सुरक्षा तंत्र के लिए यह मामला संवेदनशील माना जा रहा है क्योंकि मारे गए व्यक्ति का नाम पहले कई आतंकी जांचों में सामने आ चुका था. फिलहाल, पंजाब पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने कहा है कि गोलीबारी के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए दोनों गुटों के बीच हुए विवाद की पृष्ठभूमि खंगाली जा रही है.