मुंबई: ईशान खट्टर आज 1 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहे है. ईशान एक्ट्रेस नीलिमा अजीम और एक्टर राजेश खट्टर के बेटे हैं, जबकि सुपरस्टार शाहिद कपूर उनके सौतेले भाई हैं. ईशान का बचपन से ही फिल्मों से गहरा रिश्ता रहा है. उन्होंने 10 साल की उम्र में फिल्म ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ में बाल कलाकार के रूप में काम किया था.
हालांकि, ईशान ने शुरुआत में कैमरे के सामने नहीं बल्कि पर्दे के पीछे काम करना चुना. वे फिल्म निर्माण की बारीकियों को समझना चाहते थे और इसी वजह से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की.
ईशान ने 2016 में अभिषेक चौबे की चर्चित फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया. इस फिल्म के जरिए उन्होंने सीखा कि एक मजबूत कहानी कैसे पर्दे पर उतारी जाती है. यही अनुभव आगे उनके अभिनय करियर में भी काम आया.
2017 में जाने माने डायरेक्टर माजिद मजीदी की फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ से ईशान खट्टर ने बतौर लीड एक्टर अपना डेब्यू किया. यह फिल्म मुंबई की झुग्गियों में रहने वाले एक युवा की संघर्ष भरी कहानी थी. ईशान के अभिनय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया और उन्होंने साबित किया कि वे केवल एक स्टार किड नहीं बल्कि एक टैलेंटेड एक्टर हैं.
2018 में आई ‘धड़क’ ईशान खट्टर के करियर का टर्निंग पॉइंट बनी. जान्हवी कपूर के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. मराठी फिल्म ‘सैराट’ के हिंदी रीमेक में ईशान ने अपनी मासूमियत और भावनाओं से दर्शकों का दिल जीत लिया. इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड का उभरता सितारा बना दिया.
ईशान खट्टर ने इसके बाद मीरा नायर की वेब सीरीज ‘अ सूटेबल बॉय’ में काम किया, जिसमें उन्होंने विक्रम सेठ के उपन्यास पर आधारित भूमिका निभाई. इस शो में उनके अभिनय की खूब तारिफे हुई. फिर उन्होंने अनन्या पांडे के साथ फिल्म ‘खाली पीली’ में अपनी एनर्जी और एक्शन से दर्शकों को प्रभावित किया. इसके बाद ईशान ने कटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ हॉरर-कॉमेडी ‘फोन भूत’ में काम किया, जिसमें उनका हास्य अंदाज लोगों को खूब पसंद आया.