Kannappa Box Office Collection Day 4: विष्णु मांचू की माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म 'कन्नप्पा' ने अपने पहले वीकेंड में शानदार परफॉर्म किया, लेकिन पहले सोमवार को इसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली. फिल्म ने चौथे दिन यानी सोमवार को केवल 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जो रविवार की तुलना में काफी कम है. इस गिरावट ने फिल्म के लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर टिकने की संभावनाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
फिल्म ने पहले दिन की थी 9.35 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग
'कन्नप्पा' 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने पहले दिन 9.35 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी. शनिवार को फिल्म ने 7 करोड़ रुपये और रविवार को 7.25 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसका शुरुआती वीकेंड कलेक्शन 23.75 करोड़ रुपये रहा. हालांकि सोमवार को दर्शकों की संख्या में कमी के कारण कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई.
मंडे टेस्ट में फेल हुई अक्षय कुमार की 'कन्नप्पा'
मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित 'कन्नप्पा' एक माइथोलॉजिकल फिल्म है, जो भगवान शिव के एक भक्त की कहानी पर आधारित है. फिल्म में विष्णु मांचू के साथ प्रभास, अक्षय कुमार, मोहनलाल और काजल अग्रवाल जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म की भव्य कहानी, शानदार विजुअल्स और दमदार परफॉर्मेंस को दर्शकों और समीक्षकों से काफी सराहना मिली है.
200 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी फिल्म
फिल्म का निर्माण विष्णु मांचू के पिता मोहन बाबू ने 24 फ्रेम्स फैक्ट्री और एवीए एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले किया है. 200 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट पर बनी यह फिल्म शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में सफल रही, लेकिन सोमवार को केवल 14.19% तेलुगु ऑक्यूपेंसी के साथ यह कमजोर पड़ती दिखी. 'कन्नप्पा' को काजोल की 'मां' और ब्रैड पिट की 'एफ1' जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है. इसके अलावा पाइरेसी ने भी फिल्म को नुकसान पहुंचाया है. विष्णु मांचू ने सोशल मीडिया पर बताया कि फिल्म के 30,000 से ज्यादा अवैध लिंक हटाए गए हैं.
'कन्नप्पा' ने भारत में किया अबतक इतना कलेक्शन
चार दिनों में 'कन्नप्पा' ने भारत में लगभग 24.1 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. अगले कुछ दिन यह तय करेंगे कि क्या यह फिल्म 30 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू पाएगी और बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर पाएगी.