menu-icon
India Daily

Maa BO Collection Day 4: कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' को चार दिनों में ही काजोल की 'मां' ने दी मात, मंडे को छापे इतने करोड़

'मां' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने पहले दिन 4.65 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ उम्मीदों को पार किया था. शनिवार को फिल्म ने 6 करोड़ रुपये और रविवार को 7 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसका शुरुआती वीकेंड कलेक्शन 17.65 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. हालांकि सोमवार को दर्शकों की संख्या में कमी के कारण फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई.

auth-image
Edited By: Antima Pal
 Maa BO Collection Day 4
Courtesy: social media

Maa Box Office Collection Day 4: काजोल की हॉरर ड्रामा फिल्म 'मां' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले वीकेंड में शानदार परफॉर्मेंस किया, लेकिन पहले सोमवार को इसकी कमाई में भारी गिरावट देखी गई. फिल्म ने चौथे दिन यानी सोमवार को केवल 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जो रविवार की तुलना में करीब 68% कम है. इस गिरावट ने फिल्म के लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर टिकने की संभावनाओं पर सवाल उठाए हैं.

कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' को चार दिनों में ही काजोल की 'मां' ने दी मात

'मां' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने पहले दिन 4.65 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ उम्मीदों को पार किया था. शनिवार को फिल्म ने 6 करोड़ रुपये और रविवार को 7 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसका शुरुआती वीकेंड कलेक्शन 17.65 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. हालांकि सोमवार को दर्शकों की संख्या में कमी के कारण फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई.

काजोल की दमदार एक्टिंग की हुई तारीफ

विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर ड्रामा है, जिसमें काजोल एक ऐसी मां की भूमिका में हैं, जो अपनी बेटी को एक रहस्यमयी अभिशाप से बचाने के लिए देवी काली जैसी शक्तिशाली बन जाती है. कहानी एक ऐसे गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां लड़कियां रहस्यमय तरीके से गायब हो रही हैं. काजोल के साथ फिल्म में इंद्रनील सेनगुप्ता, खेरिन शर्मा और रोनित रॉय जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म को काजोल की दमदार एक्टिंग और इमोशनल गहराई के लिए दर्शकों और समीक्षकों से सराहना मिली है.

इन फिल्मों से मिल रही मां को टक्कर

फिल्म का निर्माण काजोल के पति अजय देवगन, ज्योति देशपांडे और कुमार मंगत पाठक ने किया है. 'मां' ने अब तक भारत में लगभग 19.90 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है, जो कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' के कुल कलेक्शन 18.35 करोड़ रुपये से अधिक है. हालांकि सोमवार को कमाई में आई गिरावट ने फिल्म की रफ्तार पर असर डाला है. 'मां' को आमिर खान की 'सितारे जमीं पर' और ब्रैड पिट की 'एफ1' जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है. अगले कुछ दिन यह तय करेंगे कि क्या 'मां' 25 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर पाएगी और 2025 की टॉप बॉलीवुड फिल्मों में अपनी जगह बना पाएगी.