menu-icon
India Daily

Aankhon Ki Gustaakhiyan Collection Day 3: 'आंखों की गुस्ताखियां' का पहले ही वीकेंड पर हुआ बंटाधार, फिल्म की कमाई देख आ जाएगी 'शर्म'!

शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस रोमांटिक ड्रामा में उनके साथ विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक रहा है. पहले वीकेंड में फिल्म ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में असफलता हासिल की और महज 1.2 करोड़ रुपये की कमाई की.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Aankhon Ki Gustaakhiyan Collection Day 3
Courtesy: social media

Aankhon Ki Gustaakhiyan Collection Day 3: शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस रोमांटिक ड्रामा में उनके साथ विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक रहा है. पहले वीकेंड में फिल्म ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में असफलता हासिल की और महज 1.2 करोड़ रुपये की कमाई की. तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 41 लाख रुपये जोड़े, जो उम्मीदों से काफी कम है. 

'आंखों की गुस्ताखियां' का पहले ही वीकेंड पर हुआ बंटाधार

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 30 लाख रुपये और दूसरे दिन 49 लाख रुपये कमाए. रविवार को थोड़ी बढ़त के बावजूद, फिल्म का कुल कलेक्शन 1.2 करोड़ रुपये तक पहुंचा. 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का यह परफॉर्मेंस निर्माताओं के लिए चिंता का विषय है. रविवार को हिंदी शोज में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 17.11% रही, जिसमें सुबह के शो 7.40%, दोपहर 20.09%, और शाम के शो 23.14% रहे.

'मालिक' से फिल्म को मिली कड़ी टक्कर

'आंखों की गुस्ताखियां' को रिलीज के दिन से ही कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा. उसी दिन रिलीज हुई राजकुमार राव की 'मालिक' ने 14 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की, जबकि हॉलीवुड फिल्म 'सुपरमैन' ने 25 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया. इसके अलावा, 'सितारे जमीन पर' और 'मेट्रो इन दिनों' जैसी फिल्में भी दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं, जिससे शनाया की फिल्म को जगह बनाने में मुश्किल हो रही है.

फिल्म की कमाई देख आ जाएगी 'शर्म'!

संतोष सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म रस्किन बॉन्ड की कहानी 'द आइज हैव इट' पर आधारित है. इसमें शनाया ने एक थिएटर आर्टिस्ट और विक्रांत ने एक नेत्रहीन म्यूजिशियन की भूमिका निभाई है. कुछ समीक्षकों ने शनाया की एक्टिंग को सराहा, लेकिन कहानी में गहराई की कमी और कमजोर स्क्रिप्ट ने फिल्म को प्रभावित किया. अब यह देखना बाकी है कि क्या सकारात्मक वर्ड-ऑफ-माउथ इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर नई जान दे पाएगा.