Maa Box Office Collection Day 3: काजोल की नई हॉरर ड्रामा फिल्म 'मां' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म करते हुए पहले तीन दिनों में 17 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित और अजय देवगन द्वारा निर्मित इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यह फिल्म शैतान यूनिवर्स का हिस्सा है, जो अपनी अनूठी कहानी और काजोल की दमदार अदाकारी के लिए चर्चा में है.
'मां' ने पहले वीकेंड कमाए 17 करोड़ से ज्यादा
'मां' ने पहले दिन 4.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो एक मध्यम बजट की हॉरर फिल्म के लिए ठीक-ठाक शुरुआत थी. दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 29% की वृद्धि के साथ 6 करोड़ रुपये कमाए. रविवार को यह उछाल और बढ़ा और फिल्म ने 6.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे तीन दिन का कुल कलेक्शन 17.40 करोड़ रुपये हो गया. रविवार को हिंदी शोज में औसतन 31.17% ऑक्यूपेंसी रही, जिसमें शाम के शोज में सबसे ज्यादा 46.68% दर्शक पहुंचे.
काजोल की फिल्म ने दर्शकों का जीता दिल
फिल्म की कहानी एक मां, अंबिका (काजोल) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बेटी को एक रहस्यमयी शाप से बचाने के लिए मां काली का रूप धारण करती है. काजोल के साथ रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और खेरिन शर्मा जैसे कलाकारों ने भी शानदार अभिनय किया है. फिल्म का माइथोलॉजिकल और हॉरर का मिश्रण दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, हालांकि कुछ समीक्षकों ने दूसरे हाफ को थोड़ा कमजोर बताया.
काजोल के करियर की सबसे बड़ी सोलो ओपनिंग बनी फिल्म
'मां' ने विष्णु मांचू की 'कन्नप्पा' को तीसरे दिन पछाड़ दिया, जो उसी दिन 5.66 करोड़ रुपये ही कमा सकी. अजय देवगन के 'बाय 2, गेट 1 फ्री' ऑफर ने भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में मदद की. पश्चिम बंगाल में फिल्म को खास पसंद किया गया, जहां माइथोलॉजिकल थीम ने दर्शकों को आकर्षित किया. काजोल की यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी सोलो ओपनिंग बन गई है. अगर यह रफ्तार बनी रही, तो 'मां' जल्द ही 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज होगी, लेकिन अभी दर्शक इसे सिनेमाघरों में देखने का लुत्फ उठा रहे हैं.