menu-icon
India Daily

अनुपमा फेम अश्लेषा सावंत ने की सीक्रेट वेडिंग, 23 साल के प्यार के साथ लिए सात फेरे

टीवी एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत ने 23 साल लंबे रिश्ते के बाद संदीप बसवाना संग वृंदावन में प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई है. कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत शादी की तस्वीरें भी साझा कीं है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Ashlesha Savant-Sandeep Baswana -India Daily
Courtesy: Instagram

मुंबई: टीवी इंडस्ट्री का एक खूबसूरत कपल आखिरकार शादी के बंधन में बंध गया है. अनुपमा और क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे पॉपुलर टीवी शोज में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से पहचान बनाने वाली एक्टर अश्लेषा सावंत ने अपने लॉन्गटाइम पार्टनर संदीप बसवाना से शादी कर ली है. इस शादी की खास बात यह रही कि दोनों ने 23 साल डेट करने के बाद बेहद शांत और पारंपरिक तरीके से वृंदावन में शादी कर ली है.

रविवार को कपल ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं हैं. जहां अश्लेषा पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं, वहीं संदीप बेबी पिंक कुर्ता पायजामा और मैचिंग जैकेट में बहुत आकर्षक दिखाई दे रहे हैं. शादी की इन सरल लेकिन दिल छू लेने वाली तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया.

वृंदावन का चंद्रोदय मंदिर में जोड़े ने रचाई शादी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कपल ने 16 नवंबर को वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. शादी में केवल परिवार वाले शामिल हुए. संदीप ने बताया कि वे इसी साल अप्रैल में वृंदावन गए थे और वहां के राधा कृष्ण मंदिरों से उन्हें गहरा आध्यात्मिक जुड़ाव महसूस हुआ. यही अनुभव उनकी शादी का कारण बना.

संदीप ने मीडिया से कहा कि उन्हें और अश्लेषा को लगा कि अब उनके रिश्ते को एक नई शुरुआत देने का सही समय है. उन्होंने बताया कि उनके परिवार वाले इस शादी का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. दोनों हमेशा से शादी को बहुत सिंपल रखना चाहते थे और कृष्ण मंदिर से बेहतर जगह उन्हें नहीं लगती थी.

2002 से शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत

अश्लेषा और संदीप की मुलाकात 2002 में सुपरहिट शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सेट पर हुई थी. अश्लेषा वहां तीशा मेहता विरानी की भूमिका निभा रही थीं जबकि संदीप साहिल विरानी का किरदार निभा रहे थे. दोनों रोज सेट पर साथ समय बिताते थे और धीरे धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. अश्लेषा का घर सेट से दूर था और कभी कभी वे शूट खत्म होने के बाद संदीप के घर रुक जाती थीं. धीरे धीरे दोनों की जिंदगी एक दूसरे का हिस्सा बन गई और रिश्ता इतना मजबूत हो गया कि अलग होना नामुमकिन लगने लगा.

23 साल से साथ रहने के बाद दोनों ने आखिरकार शादी का फैसला किया. वे लंबे समय से लिव इन में रह रहे थे और टीवी इंडस्ट्री के सबसे स्थिर और सम्मानित कपल्स में गिने जाते हैं. फैंस भी इस शादी का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.