मुंबई: श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्म ईथा की शूटिंग कर रही हैं. यह फिल्म उनके करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक बताई जा रही है क्योंकि इसमें श्रद्धा एक लावणी डांसर का रोल निभा रही हैं. लेकिन इस शूटिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया और एक्ट्रेस को गंभीर चोट लग गई.
रविवार 23 नवंबर को श्रद्धा ने एक वीडियो के जरिए अपने फैंस को बताया कि वह अभी पूरी तरह ठीक नहीं हैं लेकिन जल्द ठीक हो जाएंगी. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि वह इन दिनों टर्मिनेटर की तरह घूम रही हैं क्योंकि उन्हें मसल टियर हो गया है.
जब एक फैन ने उनसे चोट को लेकर पूछा तो श्रद्धा ने कहा, टर्मिनेटर की तरह घूम रही हूं मसल टियर है, ठीक हो जाएगा, बस थोड़ा आराम करना है. श्रद्धा का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस कमेंट कर उन्हें जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं देने लगे.
श्रद्धा कपूर इस महीने की शुरुआत में नासिक के पास औंधेवाड़ी में ईथा की शूटिंग कर रही थीं. यहां उनका लावणी सीक्वेंस शूट होना था. लावणी एक तेज गति वाला डांस है जो ताकत और बैलेंस दोनों मांगता है. श्रद्धा ने नौवारी साड़ी भारी गहने और कमरपट्टा पहन रखा था. अजय अतुल के तेज संगीत पर वह अनेक कठिन स्टेप्स कर रही थीं.
इसी दौरान एक स्टेप में उन्होंने अपना पूरा वजन बाएं पैर पर डाल दिया. बैलेंस बिगड़ा और उनका पैर मुड़ गया. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया और साथ ही मसल टियर भी हो गया.
श्रद्धा कपूर को पिछली बार 2024 की लोकप्रिय फिल्म स्त्री 2 सरकटे का आतंक में देखा गया था. फिल्म ईथा में वह मशहूर लावणी परफॉर्मर विथाबाई भाऊ मांग नारायणगांवकर का रोल निभा रही हैं. यह किरदार महाराष्ट्र की सांस्कृतिक धरोहर में अहम स्थान रखता है और श्रद्धा इस भूमिका को बेहद गंभीरता से निभा रही हैं.