menu-icon
India Daily

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: 'पीएम ऑफिस से आया था फोन...', स्मृति ईरानी के दावे को एकता कपूर ने बताया झूठा? फिर हटाई पोस्ट

एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में स्मृति के दावों को गलत बताया और कहा कि 2014 में ऐसा कोई प्लान नहीं था. हालांकि इस पोस्ट को जल्द ही डिलीट करने से कई सवाल खड़े हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की शूटिंग अब शुरू हो चुकी है और स्मृति तुलसी के किरदार में वापसी कर रही हैं. यह सीजन 150 एपिसोड का होगा, ताकि शो अपने 2,000 एपिसोड के लक्ष्य को पूरा कर सके.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi
Courtesy: social media

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: टीवी की दुनिया में क्रांति लाने वाली एकता कपूर और स्मृति ईरानी की जोड़ी एक बार फिर सुर्खियों में है. हाल ही में स्मृति ईरानी ने दावा किया था कि उनके सुपरहिट सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के दूसरे सीजन की शूटिंग 2014 में शुरू होने वाली थी और इसके लिए सेट भी तैयार था. हालांकि एकता कपूर ने गुरुवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए स्मृति के इन दावों को खारिज कर दिया. हैरानी की बात यह है कि कुछ घंटों बाद एकता ने अपनी यह पोस्ट डिलीट कर दी, जिससे फैंस के बीच उत्सुकता और बढ़ गई है.

स्मृति ईरानी के दावे को एकता कपूर ने बताया झूठा?

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने 2000 से 2008 तक टीवी पर राज किया और स्मृति ईरानी के किरदार तुलसी विरानी को घर-घर में पहचान मिली. इस शो के रीमेक की खबरों ने फैंस को उत्साहित कर रखा है. स्मृति ने हाल ही में करण जौहर और बरखा दत्त के साथ 'वी द वीमेन' शो में कहा था कि 2014 में 'क्योंकि 2' की शूटिंग के लिए सेट तैयार था, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय से शपथ ग्रहण के लिए कॉल आने के कारण उन्हें यह प्रोजेक्ट छोड़ना पड़ा.

'2014 में ऐसा कोई प्लान नहीं था'

एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में स्मृति के दावों को गलत बताया और कहा कि 2014 में ऐसा कोई प्लान नहीं था. हालांकि इस पोस्ट को जल्द ही डिलीट करने से कई सवाल खड़े हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की शूटिंग अब शुरू हो चुकी है और स्मृति तुलसी के किरदार में वापसी कर रही हैं. यह सीजन 150 एपिसोड का होगा, ताकि शो अपने 2,000 एपिसोड के लक्ष्य को पूरा कर सके.

ekta kapoor story
ekta kapoor story social media

अमर उपाध्याय भी इसमें मिहिर विरानी के रोल में नजर आएंगे. शो का प्रीमियर 3 जुलाई 2025 को स्टार प्लस पर होने की उम्मीद है. एकता की इस पोस्ट और उसे डिलीट करने की घटना ने फैंस में चर्चा छेड़ दी है कि क्या दोनों के बीच कोई अनबन है, या यह सिर्फ पब्लिसिटी का हिस्सा है.