Deepika Padukone: बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम 2026 में मोशन पिक्चर्स कैटेगरी में स्टार हासिल करने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस बनने की उपलब्धि पर अपना रिएक्शन साझा किया है. 2 जुलाई 2025 को लॉस एंजिल्स के ओवेशन हॉलीवुड में आयोजित लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने उनके नाम की घोषणा की है. दीपिका ने गुरुवार, 3 जुलाई 2025 को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपना रिएक्शन साझा करते हुए एक शब्द में अपनी भावना व्यक्त की. अपनी स्टोरी में एक्ट्रेस ने लिखा, 'आभार'.
हालांकि कई रिपोर्ट्स ने दीपिका को हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में स्टार पाने वाली पहला भारतीय बताया, लेकिन बता दें की यह सटीक नहीं है. 1960 में साबू दस्तगीर, जिन्हें एलिफेंट बॉय (1937) और द थीफ ऑफ बगदाद (1940) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है, इस सम्मान को पाने वाले पहले भारतीय बने थे. दीपिका पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं, जिन्हें यह सम्मान मिलेगा, और यह भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का पल है.
दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'आभार,' जो उनकी विनम्रता और इस सम्मान के प्रति गहरी कृतज्ञता को दर्शाता है. उनकी हॉलीवुड यात्रा 2017 में XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज से शुरू हुई, जहां उन्होंने विन डीजल के साथ काम किया. इसके अलावा, दीपिका ने 2018 में टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों की लिस्ट में जगह बनाई, 2022 में फीफा विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण करने वाली पहली भारतीय बनीं, और लुई वुइटन व कार्टियर जैसे लग्जरी ब्रांड्स की पहली भारतीय ब्रांड एंबेसडर बनीं.
दीपिका के साथ 2026 की कक्षा में एमिली ब्लंट, टिमोथी चालमेट, रामी मालेक, रेचल मैकएडम्स, डेमी मूर, मौली रिंगवाल्ड, सारा मिशेल गेलर, शैक्विल ओ’नील, रॉबिन रॉबर्ट्स, जॉर्ज स्टेफानोपोलोस, और मरणोपरांत कार्लो रामबाल्डी व टोनी स्कॉट जैसे नाम शामिल हैं. ये 35 नाम 20 जून 2025 को सैकड़ों नामांकनों में से चुने गए और 25 जून को चैंबर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मंजूरी दी. दीपिका के फैंस और भारतीय मीडिया ने इस उपलब्धि पर गर्व जताया.