Kseniya Alexandrova Died: रूस की पॉपुलर मॉडल और मिस यूनिवर्स 2017 कंटेस्टेंट क्सेनिया एलेक्जेंड्रोवा का 30 साल की उम्र में एक दर्दनाक हादसे में निधन हो गया है. 12 अगस्त को ट्वेर ओब्लास्ट क्षेत्र में उनकी कार एक एल्क (जंगली हिरण) से टकरा गई थी. हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद क्सेनिया ने अस्पताल में कई दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद दम तोड़ दिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा 5 जुलाई को हुआ जब क्सेनिया अपने पति के साथ रेजेव से घर लौट रही थीं. रास्ते में अचानक एक एल्क सड़क पर आ गया और उनकी कार उससे टकरा गई. दुर्घटना का सबसे बड़ा झटका पैसेंजर सीट पर बैठी क्सेनिया को लगा, जबकि गाड़ी चला रहे उनके पति को भी चोटें आईं.
रूसी मीडिया को दिए बयान में क्सेनिया के पति ने हादसे का भयावह मंजर बताते हुए कहा, 'जिस पल से वह उछलकर बाहर आया और टक्कर हुई, एक पल भी नहीं बीता. मेरे पास कुछ करने का समय नहीं था. एल्क कार में घुस गया. वार क्स्युषा के सिर पर लगा. वह बेहोश हो गई, उसका सिर फट गया, सब कुछ खून से लथपथ था.'
उन्होंने आगे कहा कि एल्क के पैर कार की विंडशील्ड से अंदर घुस गए और क्सेनिया की खोपड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. तुरंत उन्हें मॉस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन एक महीने से ज्यादा इलाज के बाद भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
क्सेनिया एलेक्जेंड्रोवा का जन्म रूस में हुआ था और वह फैशन इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा थीं. 2017 में वह मिस रूस कंटेस्टेंट की प्रथम उपविजेता बनीं और उसी साल उन्होंने रूस का प्रतिनिधित्व मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में किया था. व्यक्तिगत जीवन में, इसी साल मार्च में क्सेनिया ने अपने प्रेमी से शादी की थी. शादी की तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की थीं. कुछ ही महीनों बाद उनकी असमय मौत ने परिवार और फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है.
क्सेनिया की मौत ने रूस ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनके चाहने वालों को झकझोर दिया है. फैशन और सौंदर्य प्रतियोगिताओं की दुनिया में चमकता सितारा इस दुखद हादसे में बुझ गया.