menu-icon
India Daily

Cochin Airport Incident: 'विमान अचानक झटका खाकर...,' सांसद हिबी ईडन साझा की एयर इंडिया गड़बड़ी, रात भर फंसे यात्री

कोचीन से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 504 रविवार रात टैक्सिींग करते समय अचानक तकनीकी समस्या आने पर टेकऑफ से पहले रोक दी गई. विमान में मौजूद कांग्रेस सांसद हिबी ईडन और अन्य यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अनुभव साझा किया.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Congress MP Hibi Eden
Courtesy: Social Media

कोचीन से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की AI 504 फ्लाइट रविवार देर रात टेकऑफ से पहले अचानक रोक दी गई. यह घटना रात 10:34 pm पर हुई जब विमान टैक्सी कर रहा था. तकनीकी समस्या के चलते पायलट ने सावधानी बरतते हुए उड़ान रद्द कर दी. घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.

यात्रियों ने बताया कि विमान अचानक जोर से झटका खाकर रुका. ऐसा लगा मानो विमान रनवे पर फिसल गया हो. इसी फ्लाइट में कांग्रेस सांसद हिबी ईडन भी मौजूद थे. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि विमान अचानक झटका खाकर रुक गया, ऐसा लगा जैसे रनवे पर स्किड कर गया हो. एक अन्य यात्री ने इसे अचानक तेज ब्रेक जैसी अप्रत्याशित और असामान्य घटना बताया.

टैक्सिींग के दौरान तकनीकी समस्या 

एयर इंडिया ने तुरंत कोचीन एयरपोर्ट प्राधिकरण को जानकारी दी कि टैक्सिींग के दौरान तकनीकी समस्या आई, जिसके चलते टेकऑफ रोक दिया गया. एयरलाइन ने कहा कि यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया.

नए विमान की व्यवस्था

एयर इंडिया ने इसके बाद यात्रियों को सूचित किया कि नए विमान की व्यवस्था की जा रही है. उड़ान का नया समय रात 1 बजे तय किया गया. इस वजह से यात्रियों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा. हालांकि एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं एयर इंडिया के साथ मिलकर की जा रही हैं ताकि यात्रियों को ज्यादा परेशानी न हो.

तकनीकी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल 

घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ. सभी यात्री सुरक्षित हैं लेकिन इस घटना ने एयर इंडिया की तकनीकी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यात्रियों का कहना है कि अचानक हुई इस समस्या ने उन्हें भयभीत कर दिया. सांसद हिबी ईडन ने सोशल मीडिया पर यह भी लिखा कि ऐसे हालात यात्रियों के भरोसे को प्रभावित करते हैं. उन्होंने एयर इंडिया से तकनीकी खामियों को लेकर सख्त कदम उठाने की अपील की.

उड़ान सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

वहीं, एयर इंडिया का कहना है कि उड़ान सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी कारण टेकऑफ से पहले ही विमान को रोकने का फैसला लिया गया. एयरलाइन ने भरोसा दिलाया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा उपलब्ध कराने के लिए हर कदम उठाए जाएंगे.