menu-icon
India Daily

Krushna-Govinda Dance Video: खत्म हुई 7 साल पुरानी लड़ाई? मामा गोविंदा संग थिरकते दिखे कृष्णा अभिषेक

Krushna Govinda Dance Video: कृष्णा अभिषेक और एक्टर गोविंदा की लड़ाई में तो सब जानते हैं. इसी बीच इन दोनों को एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसे देखकर लगता है कि 7 साल पुरानी इस लड़ाई का 'द एंड' हो चुका है.

auth-image
Edited By: Srishti Srivastava
Krushna-Govinda Dance Video: खत्म हुई 7 साल पुरानी लड़ाई? मामा गोविंदा संग थिरकते दिखे कृष्णा अभिषेक

Krushna Govinda Dance Video: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को भला कौन नहीं जानता. वहीं, उनके भांगे कृष्णा अभिषेक ने भी बतौर कॉमेडियन इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है. हालांकि, मामा-भांजा होने के बावजुद इन दोनों की आपस में ज्यादा बनती थी. किसी न किसी मुद्दे को लेकर परिवार में अनबन बनी ही रहती थी. लेकिन अब रिश्ते सुधरते हुए नजर आ रहे हैं. जी हां, गोविंदा का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर साफ लगता है कि आपसी तकरार खत्म हो चुकी है. 

यह भी पढ़ें- GOLD SILVER PRICE: फिर चढ़े सोने के भाव, इतने रुपए हुआ महंगा, चांदी की कीमतों में नहीं हुआ इजाफा

 

कृष्णा को आया मामा पर प्यार

कृष्णा अभिषेक ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए कॉमेडियन ने कैप्शन में लिखा, 'इससे बेहतर वीडियो नहीं हो सकता स्टेज पर फायर मामा हमेशा एक इंस्पिरेशन रहे हैं. रियल बड़े मिया छोटे मिया...' वीडियो में कृष्णा अपने मामा संग ताल से ताल मिलाते नजर आ रहे हैं. हालांकि, बता दें कि यह एक पुराना वीडियो है, जिसके जरिये शायद कृष्णा ने फैंस को यह बताने की कोशिश की है कि इन दोनों के बीच अब सब ठीक है. 

 

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: टीम इंडिया के विजयी अभियान में आज इंग्लैंड से सामना, जानें कैसा होगा पिच और मौसम का मिजाज

क्या था पूरा मामला 

अगर आप कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के इस कोल्ड वार से अंजान हैं तो आपको बता दें कि यह लड़ाई 7 साल पुरानी है. पिछले कई सालों से इन दोनों के बीच बातचीत बंद है. जब कपिल शर्मा ने अपने शो पर गोविंदा और उनकी बीवी को बतौर गेस्ट बुलाया था तब अभिषेक सेट से गायब थे. वैसे, कृष्णा को कई बार आपसी अनबन को सुधारने का प्रयास करते देखा गया है लेकिन गोविंदा अपने फैसले पर टिके हुए हैं. 

यह भी पढ़ें- पंजाब के सीएम मान का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, AAP प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे प्रचार