GOLD SILVER PRICE: जैसे-जैसे दीपावली का त्योहार नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सराफा बाजार में तेजी देखी जा रही है. आज यानी 29 अक्टूबर को सोना महंगा हुआ है. सोना की कीमतों का बढ़ने के कई कारण है. पहला कारण तो इजरायल-हमास युद्ध और दूसरा कारण त्योहार. पहले नवरात्रि और अब धनतेरस और दीपावली. त्योहार के अलावा अधिक खरीदारी की वजह से भी सोने और चांदी के दामों में इजाफा होता है. बाजार में जब वस्तु की मांग बढ़ती है तो उसकी कीमत में खुद ब खुद बढ़ोतरी हो जाती है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में 1.06 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस महंगाई का असर भारत में भी देखने को मिला है. आज भारत में 22 कैरेट 100 ग्राम सोना 6,000 रुपए महंगा हुआ है. वहीं 24 कैरेट 100 ग्राम गोल्ड 6,600 रुपए महंगा हुआ है. 18 कैरेट 100 ग्राम गोल्ड की बात करें तो यह 4,949 रुपए महंगा हुआ है. इतनी तेजी के साथ बढ़ रही कीमतें आम लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई है. वहीं, 10 ग्राम सोने की बात करें तो आज भारत में 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 57,400 रुपए में बिक रहा है. वहीं, 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 62,620 रुपए में बिक रहा है. जबकि, 18 कैरेट 10 ग्राम सोना 46,964 रुपए महंगा हुआ है.
आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ है. इसके दाम 1.41 फीसदी तक बढ़े हैं. वहीं, भारत में चांदी के स्थिर हैं. आज चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. बीते कल भारत में एक किलो चांदी 74,600 रुपए थी. आज भी चांदी की कीमत 74,600 रुपए ही. कुछ अन्य शहरों की बात करें तो चेन्नई में एक किलो चांदी की कीमत 77,500 रुपए, मुंबई में 74,600 रुपए, दिल्ली में 74,600 रुपए कोलकाता में भी 74,600 रुपए, बेंगलुरु में 73,000 रुपए और हैदराबाद में 77,500 रुपए है.
यह भी पढ़ें- AI Image Generator Websites: इन वेबसाइट्स से बनाएं फ्री में AI इमेज, कमांड के अनुसार बनेगी फोटो