menu-icon
India Daily

Chhattisgarh weather forecast: अगले दो दिन छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, कई जिलों में टूटा रिकॉर्ड, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता बढ़ने का कारण दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट पर बना कम दबाव का क्षेत्र और इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण है. इस सिनोप्टिक सिस्टम के चलते प्रदेश में बारिश का दौर तेज हो गया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Chhattisgarh weather alert today rain
Courtesy: x

Chhattisgarh weather alert: दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तट पर कम दबाव के क्षेत्र का प्रभाव अब छत्तीसगढ़ में साफ़ तौर से दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि, "दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है, जबकि मध्य और उत्तरी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर अगले एक हफ्ते तक जारी रहेगा." बीते 24 घंटों में कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिसमें राजनांदगांव में सबसे ज्यादा 119 मिमी बारिश दर्ज की गई.

छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता बढ़ने का कारण दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट पर बना कम दबाव का क्षेत्र और इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण है. इस सिनोप्टिक सिस्टम के चलते प्रदेश में बारिश का दौर तेज हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, यह कम दबाव क्षेत्र समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम दिशा में झुका हुआ है. इसके अलावा, मानसून द्रोणिका बीकानेर, कोटा, सिवनी, रायपुर से होते हुए दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तक फैली है, जो बारिश की गतिविधियों को और बढ़ा रही है.

पिछले 24 घंटों में बारिश का हाल

पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. दुर्ग और बस्तर संभाग के कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हुई. राजनांदगांव में सबसे ज्यादा 119 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा, तखतपुर में 7 सेमी, अर्जुन्दा, नानगुर, बेलतरा, रतनपुर, चारामा और भानुप्रतापपुर में 6 सेमी, जबकि डौंडी, कटेकल्याण, बीजापुर, केशकाल, छुरा, डोंगरगांव और मैनपुर में 5 सेमी वर्षा हुई. अन्य स्थानों जैसे दुर्गकोंदल, दरभा, मोहला, बारसूर, बेलरगांव और अंबागढ़ चौकी में 4 सेमी, जबकि सरोना, अंतागढ़, धमतरी, नगरी और कांकेर में 3 सेमी या उससे कम बारिश दर्ज की गई.

तापमान में जबरदस्त गिरावट 

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, रायपुर में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस और राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मानसून की सक्रियता के चलते तापमान में और गिरावट की संभावना है.

अगले 24 घंटों कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए पूर्वानुमान में कहा, "प्रदेश में अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा, गर्जना और बिजली गिरने की संभावना है." इसके अलावा, अगले दो दिनों के बाद भी हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा, और कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ गरज-चमक की स्थिति बन सकती है. 

Topics