menu-icon
India Daily

Kiara Advani Baby Girl: पैरेंट्स बनते ही कियारा आडवाणी- सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी नन्ही परी को लेकर कर दी ये अनाउसमेंट, पोस्ट वायरल

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में अपनी प्यारी सी बेटी का वेलकम किया है. यह खुशी का मौका 15 जुलाई को आया, और इस नए माता-पिता जोड़े ने अपने फैंस और मीडिया के साथ अपनी खुशी शेयर की है. हालांकि उन्होंने एक खास अनुरोध के साथ पैपराजी को मैसेज भेजा है कि वे अपनी नवजात बेटी की तस्वीरें न खींचें.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kiara Advani Baby Girl
Courtesy: social media

Kiara Advani Baby Girl: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में अपनी प्यारी सी बेटी का वेलकम किया है. यह खुशी का मौका 15 जुलाई को आया, और इस नए माता-पिता जोड़े ने अपने फैंस और मीडिया के साथ अपनी खुशी शेयर की है. हालांकि उन्होंने एक खास अनुरोध के साथ पैपराजी को मैसेज भेजा है कि वे अपनी नवजात बेटी की तस्वीरें न खींचें.

कियारा- सिद्धार्थ ने अपनी नन्ही परी को लेकर कर दी ये अनाउसमेंट

इस अनुरोध को और भी खास बनाने के लिए कियारा और सिद्धार्थ ने पैपराजी को मिठाई के डिब्बे भेजे, जिनके साथ एक प्यारा सा नोट भी था. नोट में लिखा था, "हमारी नन्हीं परी आ गई है! इस खास पल को सेलिब्रेट करने के लिए बस थोड़ी सी मिठास. कृपया तस्वीरें न लें, सिर्फ आशीर्वाद दें - कियारा और सिद्धार्थ."

यह कपल हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर निजता बनाए रखने के लिए जाना जाता है. अपनी शादी से लेकर अब तक, कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी पर्सनल लाइफ को सुर्खियों से दूर रखने की कोशिश की है. उनकी बेटी के जन्म के बाद भी वे अपनी छोटी सी बच्ची को मीडिया की चकाचौंध से बचाना चाहते हैं. इस अनुरोध के पीछे उनका मकसद अपनी बेटी को एक नॉर्मल और शांतिपूर्ण शुरुआत देना है.

2023 में की थी कियारा और सिद्धार्थ ने शादी

कियारा और सिद्धार्थ बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं. उनकी जोड़ी फिल्म 'शेरशाह' में साथ नजर आई थी, जिसके बाद उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा. दोनों ने 2023 में शादी की थी और तब से वे अपने रिश्ते को लेकर बेहद निजी रहे हैं. अब माता-पिता बनने के बाद उनकी यह खबर उनके प्रशंसकों के लिए खुशी का कारण बन गई है.