
40 साल पार हुई ये हसीनाएं सरोगेसी के जरिए बनीं मां, देखें लिस्ट
Antima Pal
2025/07/17 18:17:49 IST

सरोगेसी के जरिए मां बनी देसी गर्ल
प्रियंका चोपड़ा ने 39 साल की उम्र में सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं.
Credit: social media
2022 में किया बेटी का वेलकम
एक्ट्रेस ने 2022 में अपनी बेटी मालती मैरी का वेलकम किया था.
Credit: social media
सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों की बनीं मां
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा 46 साल की उम्र में सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों की मां बनीं.
Credit: social media
प्रीति को है एक बेटा और एक बेटी
एक्ट्रेस ने अपने बच्चों का नाम जय और जिया रखा है.
Credit: social media
44 साल की उम्र में बनीं बेटी की मां
शिल्पा शेट्टी ने 44 साल की उम्र में सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी समीषा का स्वागत किया है.
Credit: social media
दो बच्चों की मां है एक्ट्रेस
शिल्पा पहले से ही बेटे वियान की मां हैं और सरोगेसी के जरिए उन्होंने बेटी का वेलकम किया.
Credit: social media
सरोगेसी के जरिए एकता भी बनीं मां
टीवी क्वीन एकता कपूर ने 44 साल की उम्र में सरोगेसी के जरिए अपने बेटे रवि का स्वागत किया.
Credit: social media
किंग खान की पत्नी का नाम भी शामिल
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने भी सरोगेसी के जरिए अपने तीसरे बच्चे अब्राम को पाया.
Credit: Social Media 
पायल रोहतगी भी कर रही है प्लानिंग!
अब हाल ही में पायल रोहतगी को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि वह भी सरोगेसी के जरिए मां बनने की प्लानिंग कर रही है.
Credit: social media