menu-icon
India Daily

सौतेले भाईयों और पापा सैफ संग छुट्टियां मना रहे इब्राहिम, तैमूर की गेंद पर जेह का शॉट देख खुला रह गया लोगों का मुंह

Saif Ali Khan: सैफ अली खान ने अपने बेटों इब्राहिम, तैमूर और जेह के साथ पार्क में एक यादगार दिन बिताया. इब्राहिम अली खान ने इस खास पल को इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के साथ साझा किया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. तस्वीरों में तैमूर और जेह क्रिकेट खेलते दिखे, जबकि सैफ और इब्राहिम उनके साथ मस्ती करते नजर आए.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Saif Ali Khan
Courtesy: Social Media

Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने अपने बेटों इब्राहिम, तैमूर और जेह के साथ पार्क में एक यादगार दिन बिताया. इब्राहिम अली खान ने इस खास पल को इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के साथ साझा किया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. तस्वीरों में तैमूर और जेह क्रिकेट खेलते दिखे, जबकि सैफ और इब्राहिम उनके साथ मस्ती करते नजर आए, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

इब्राहिम ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं. एक तस्वीर में सैफ, इब्राहिम, तैमूर और जेह एक बेंच पर बैठे हैं. सैफ ने इब्राहिम की ओर देखते हुए मुस्कुराकर कैमरे के लिए पोज दिया. तैमूर ने छोटे भाई जेह को गले लगाया, जबकि जेह शरारती अंदाज में कैमरे से नजरें चुराते दिखे. सैफ ने हरी शर्ट, डेनिम और जूते पहने थे, जबकि इब्राहिम ने भूरी टी-शर्ट और सफेद स्नीकर्स चुने. तैमूर और जेह टी-शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आए.

तैमूर-जेह की क्रिकेट जोड़ी

वहीं साझा की गई दो दूसरी तस्वीरों में तैमूर और जेह क्रिकेट खेलते दिखे. जेह ने बल्ला थामकर आत्मविश्वास से बल्लेबाजी की, जबकि तैमूर गेंदबाजी करते नजर आए. यह देखकर साफ है कि क्रिकेट पटौदी परिवार की रगों में दौड़ता है. सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी और दादा इफ्तिखार अली खान पटौदी दोनों भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं. 

इब्राहिम का कैप्शन  

इब्राहिम ने तस्वीरों को कैप्शन दिया, 'पार्क डे' साथ में नेशनल पार्क और क्रिकेट इमोजी. सैफ की बहन सबा अली खान ने लाल दिल इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी. फैंस ने भी जमकर कमेंट किए. एक फैन ने लिखा, 'जेह बाबा ही भारतीय क्रिकेट को बचा सकते हैं.' दूसरे ने कहा, 'सैफ अली खान का मल्टीवर्स—बड़ा, मध्यम, छोटा!' एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, 'जेह तो करीना का दूसरा वर्जन है.' फैंस ने इस पारिवारिक पल को 'प्यारा' और 'हैप्पी फैमिली टाइम' बताया.

पटौदी परिवार का क्रिकेट से गहरा नाता है. सैफ के दादा इफ्तिखार अली खान ने भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला, जबकि उनके पिता मंसूर अली खान ‘टाइगर’ पटौदी भारतीय टीम के कप्तान थे. इब्राहिम भी क्रिकेट में रुचि रखते हैं, जबकि तैमूर फुटबॉल की ओर ज्यादा झुकाव रखते हैं.