Trump Family in Politics: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में अपनी वापसी के बाद से ना केवल अपने देश में बल्कि पूरी दुनिया में छाए हुए हैं. अमेरिकी चुनाव 2024 में उन्हें दूसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए चना गया था. जिसके बाद से वह अपनी सक्रियता से पूरे दुनिया में हलचल मचाए हुए हैं. 79 साल के ट्रंप ना केवल अमेरिका को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि दुनिया में शांति कायम करने में भी जुटे हैं. कुल मिलाकर राजनीति में अपना पूरा समय और शक्ति लगाए हुए. लेकिन इसके साथ यह भी सवाल उठने लगा है कि इनकेबाद रिपब्लिकन पार्टी की जिम्मेदारी कौन उठाएगा?
डोनाल्ड ट्रंप के पीछे-पीछे दो चेहरे इस समय काफी एक्टिव हैं. एक चेहरा है उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का है. वहीं विदेश मंत्री मार्को रुबियो का भी चेहरा काफी फेमस हो रहा है. सवाल यह है कि क्या इन दोनों में से कोई ट्रंप के बाद रिपब्लिकन को आगे बढ़ाएगा या फिर उनके परिवार का कोई और सदस्या इस लेगसी को आगे लेकर जाएगा.
डोनाल्ड ट्रंप के फैमली में उनके बेटे डोनाल्ड जूनियर और बेटी इवांका पहले से ही एक्टिव हैं. लेकिन अब उनके एक और बेटे एरिक भी इस रेस में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने हाल में ही फाइनेंशियल टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपने आगे की सफर को लेकर हिंट दिया साथ ही अभी की राजनीति पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल पूरे होने के बाद भी उनका परिवार राजनीति में ही रह कर उनके पिता की विरासत को आगे बढ़ाने वाला है. उन्होने फ्यूचर में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की भी संभावना जताई है. उन्होने पत्रकार से बात करते हुए कहा कि अगर वो राजनीति में एंट्री लेते हैं तो उनके लिए यह राह आसान नहीं होने वाली है. हालांकि अभी भी उन्होंने अपने इस फैसले पर स्पष्टता नहीं दी है. उन्होने कहा कि मैं चुनाव लड़ सकता हू्ं या नहीं यह मैटर नहीं है. सवाल है कि क्या मैं भी अपने पिता की तरह अपने परिवार को इसमें घसीटना चाहूंगा. उन्होंने कहा कि क्या मैं चाहूंगा कि मेरे भी बच्चे वही अनुभव करें जो मैंने पिछेल कुछ सालों में किया है. उन्होंने सावर्जनिक जांच और कानून लड़ाईयों के कारण होने वाली परेशानियों के बारे में बात की.
अमेरिका की राजनीति में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और इवांका ट्रंप पहले से ही एक्टिव हैं. वहीं एरिक मुख्य रुप से कारोबार का हिस्सा रहे हैं. लेकिन अब उनके इन बयानों से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो भी जल्द ही अपनी राजनीतिक सफर को शुरु कर सकते हैं. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अगला चुनाव लड़ने वाले हैं तो उन्होंने कहा कि अभी यह नहीं बताया जा सकता है. इसका जवाब समय देगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अभी परिवार में और भी कई लोग हैं. वहीं राजनीति के जरिए आर्थिक लाभ उठाने के आरोपों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने राजनीति से पैसे कमाए नहीं बल्कि गवाएं हैं. उन्हें इसकी वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ा है. हालांकि कारोबार की वजह से ट्रंप परिवार के कुल संपत्ति में अभी भी वृद्धि हुआ है. एरिक के इन जवाबों से अब यह और भी ज्यादा स्पष्ट हो चुका है कि ट्रंप फैमली की राजनीति आने वाले समय में और भी ज्यादा मजबूत होने वाली है.