menu-icon
India Daily

पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर, असीम मुनीर बोले- गले की की नस है कश्मीर

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने एक बार फिर भारत के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया है. कराची स्थित पाकिस्तान नेवल अकादमी में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान की 'जुगुलर वेन' (गले की नस) करार दिया।

auth-image
Edited By: Garima Singh
 Asim Munir
Courtesy: x

Pakistan Army Chief: पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने एक बार फिर भारत के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया है. कराची स्थित पाकिस्तान नेवल अकादमी में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान की 'जुगुलर वेन' (गले की नस) करार दिया और भारत को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर भविष्य में भारत कोई हमला करता है, तो पाकिस्तान इसका 'निर्णायक जवाब' देगा.

आसिम मुनीर ने अपने भाषण में कश्मीर मुद्दे को फिर से उठाते हुए कहा, "कश्मीर हमारी जुगुलर वेन है और यह हमेशा रहेगी. हम इसे कभी नहीं भूलेंगे" उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और कश्मीरी जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप कश्मीर मुद्दे का 'न्यायपूर्ण समाधान' चाहता है. हालांकि, यह वही पाकिस्तान है, जो लंबे समय से सीमापार आतंकवाद को बढ़ावा देने और घुसपैठ को प्रोत्साहित करने के लिए कुख्यात रहा है.

क्षेत्रीय स्थिरता का दावा, हकीकत से कोसों दूर

मुनीर ने अपने भाषण में पाकिस्तान को 'क्षेत्रीय स्थिरता का वाहक' बताया और दावा किया कि भारत की 'बिना उकसावे की आक्रामकता' का जवाब पाकिस्तान ने हमेशा संयम और परिपक्वता के साथ दिया है. लेकिन हकीकत इससे उलट है. भारत ने बार-बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सबूत पेश किए हैं कि पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को पनाह देता है और सीमापार हमलों को प्रायोजित करता है.

पहलगाम हमले ने बढ़ाया तनाव

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा 26 पर्यटकों की नृशंस हत्या ने पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया.इस घटना के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए सिंधु जल संधि पर रोक लगाने का ऐलान किया.साथ ही, 'ऑपरेशन सिनर्जी' शुरू किया गया, जिसमें पाकिस्तान के भीतर मौजूद आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया.इस कार्रवाई ने भारत के सख्त रवैये को स्पष्ट कर दिया कि अब आतंकवाद के खिलाफ चुप्पी नहीं सहेगी.

आतंकवाद के खिलाफ भारत का सख्त रुख

मुनीर ने दावा किया कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ 'निर्णायक लड़ाई' के अंतिम चरण में है, लेकिन भारत ने इस समय तनाव बढ़ाकर पाकिस्तान को अस्थिर करने की कोशिश की. हालांकि, भारत ने बार-बार पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि वह सीमापार आतंकवाद को रोकने में नाकाम रहा है. 'ऑपरेशन सिनर्जी' के बाद भारत ने साफ कर दिया कि आतंकवाद का कोई भी केंद्र अब सुरक्षित नहीं रहेगा.

भारत की जवाबी कार्रवाई

भारत ने हमेशा शांति और स्थिरता की वकालत की है, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ उसका रुख अब पहले से कहीं अधिक आक्रामक है. पाकिस्तान के उकसावे भरे बयानों और कार्रवाइयों के बावजूद, भारत ने वैश्विक मंचों पर अपनी स्थिति मजबूत की है. विशेषज्ञों का मानना है कि मुनीर का यह बयान पाकिस्तान की हताशा को दर्शाता है, क्योंकि भारत की कूटनीतिक और सैन्य ताकत ने उसे बैकफुट पर ला दिया है.