menu-icon
India Daily

Ramayana: 86 कैमरों और इंटरस्टेलर की वीएफएक्स मशीन..., इस बेहतरीन सेटअप के साथ बन रही है रणबीर कपूर की 'रामायण'

रणबीर कपूर और यश की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' की अनाउसमेंट के बाद से ही यह सुर्खियों में है. नीतेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद दर्शकों का उत्साह चरम पर है. यह फिल्म दो हिस्सों में रिलीज होगी, पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा दिवाली 2027 में. यह भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन और बड़े प्रोजेक्ट में से एक है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ranbir Kapoor Ramayana
Courtesy: social media

Ramayana Setup: रणबीर कपूर और यश की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' की अनाउसमेंट के बाद से ही यह सुर्खियों में है. नीतेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद दर्शकों का उत्साह चरम पर है. यह फिल्म दो हिस्सों में रिलीज होगी, पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा दिवाली 2027 में. यह भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन और बड़े प्रोजेक्ट में से एक है, जिसे 86 कैमरों के सेटअप और हॉलीवुड की फिल्म 'इंटरस्टेलर' में इस्तेमाल हुई वीएफएक्स मशीन के साथ शूट किया जा रहा है.

बेहतरीन सेटअप के साथ बन रही है रणबीर कपूर की 'रामायण'

फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, यश रावण, साई पल्लवी सीता, सनी देओल हनुमान और रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका में हैं. प्राइम फोकस और डीएनईजी के सहयोग से बन रही इस फिल्म के निर्माता नमित मल्होत्रा हैं, जिन्होंने 'इंटरस्टेलर', 'ड्यून' और 'ओपेनहाइमर' जैसी ऑस्कर विजेता फिल्मों में वीएफएक्स का जादू दिखाया है. फिल्म की भव्यता और तकनीकी दर्शकों को हैरान कर देगी.

'कौशल्या' ने की प्राइम फोकस और वीएफएक्स टीम की तारीफ

अभिनेत्री इंदिरा कृष्णन, जो फिल्म में कौशल्या की भूमिका निभा रही हैं, ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में प्राइम फोकस और वीएफएक्स टीम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इतने बड़े सितारों को एक फ्रेम में लाना और इस स्तर के वीएफएक्स को लागू करना बेहद चुनौतीपूर्ण था. उन्होंने नीतेश तिवारी को 'विजुअल्स का मास्टर' बताते हुए कहा कि वह हर दृश्य को बारीकी से संवारते हैं.

1600 करोड़ रुपये है फिल्म का बजट

फिल्म का बजट लगभग 1600 करोड़ रुपये है, जो इसे भारत की सबसे महंगी फिल्म बनाता है. इसका संगीत ऑस्कर विजेता हंस जिमर और ए.आर. रहमान तैयार कर रहे हैं. एक्शन दृश्यों के लिए 'मैड मैक्स: फ्यूरी रोड' के स्टंट डायरेक्टर गाय नॉरिस और 'एवेंजर्स' के टेरी नोटरी काम कर रहे हैं. यह फिल्म भारतीय संस्कृति को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने की एक बड़ी कोशिश है. न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में भी इसकी चर्चा हो रही है. फैंस इस भव्य सिनेमाई अनुभव के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.