menu-icon
India Daily

Khal Nayak 2: तो क्या 22 साल बाद फिर दिखेगी संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी! 'खलनायक 2' पर आया बड़ा अपडेट

निर्देशक सुभाष घई ने अपनी सुपरहिट फिल्म खलनायक के सीक्वल को लेकर एक बड़ा अपडेट शेयर किया है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि खलनायक 2 की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और जल्द ही बाकी कलाकारों के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी. 1993 में रिलीज हुई खलनायक ने संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ की शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Khal Nayak 2
Courtesy: social media

Khal Nayak 2: मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई ने अपनी सुपरहिट फिल्म खलनायक के सीक्वल को लेकर एक बड़ा अपडेट शेयर किया है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि खलनायक 2 की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और जल्द ही बाकी कलाकारों के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी. 1993 में रिलीज हुई खलनायक ने संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ की शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता था. इस फिल्म के गाने और कहानी आज भी प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय हैं.

तो क्या 22 साल बाद फिर दिखेगी संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी! 

सुभाष घई ने बताया कि 'खलनायक 2' की कहानी को आधुनिक दर्शकों की पसंद के हिसाब से तैयार किया गया है, जो पुरानी फिल्म की भावनाओं को बरकरार रखते हुए नई ऊर्जा लाएगी. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि सीक्वल में दमदार किरदार और रोमांचक कहानी होगी, जो दर्शकों को बांधे रखेगी. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि मूल फिल्म के कलाकार, जैसे संजय दत्त या माधुरी दीक्षित, इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे या नहीं.

'खलनायक 2' पर आया बड़ा अपडेट

फिल्म के प्रशंसक इस खबर से उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर कर रहे हैं. कई लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या 'खलनायक 2' में संजय दत्त का आइकॉनिक किरदार 'बल्लू' वापसी करेगा. सुभाष घई ने अपने बयान में कहा कि वह इस बार भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे.

अपने समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी खलनायक

खलनायक अपने समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी, जिसने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि इसके गाने जैसे 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं' और 'चोली के पीछे' आज भी लोगों की जुबान पर हैं. सुभाष घई की यह घोषणा 'खलनायक 2' को लेकर उत्साह बढ़ा रही है. अब सभी की नजर इस बात पर है कि कास्टिंग में कौन-कौन से सितारे शामिल होंगे और यह फिल्म कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी. मनोरंजन जगत में यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है.