Kesari 2 OTT Release: अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' अब ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है. यह ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी पर आधारित है, 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर 13 जून 2025 से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.
थिएटर पर धूम मचाने के बाद ओटीटी पर दस्तक देगी 'केसरी चैप्टर 2'
करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी 'केसरी चैप्टर 2' में अक्षय कुमार ने वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई है, जिन्होंने 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ कोर्ट में सच्चाई उजागर करने की लड़ाई लड़ी. आर. माधवन ने ब्रिटिश वकील नेविल मैकिन्ले और अनन्या पांडे ने युवा वकील दिलरीत गिल का किरदार निभाया है, जो नायर के साथ इस कानूनी जंग में शामिल होती हैं. फिल्म को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.
फिल्म ने किया शानदार परफॉर्म
'केसरी चैप्टर 2' ने सिनेमाघरों में शानदार परफॉर्म किया और पहले वीकेंड में 29 करोड़ रुपये की कमाई की. कुल मिलाकर इसने बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया और 50 दिन तक सिनेमाघरों में चली. हालांकि सनी देओल की 'जाट' और अन्य फिल्मों से टक्कर के कारण इसकी कमाई प्रभावित हुई, फिर भी दर्शकों और समीक्षकों ने इसकी कहानी और अभिनय की तारीफ की.
105 करोड़ रुपये में खरीदे फिल्म ने डिजिटल राइट्स
फिल्म रघु और पुष्पा पालट की किताब 'द केस दैट शूक द एम्पायर' पर आधारित है. यह नायर की उस साहसी लड़ाई को दिखाती है, जिसमें उन्होंने ब्रिटिश सरकार और जनरल डायर को कोर्ट में चुनौती दी. फिल्म में देशभक्ति, भावनात्मक गहराई और कोर्टरूम ड्रामा का शानदार मिश्रण है. जियो हॉटस्टार ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स 105 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. जिन दर्शकों ने इसे सिनेमाघरों में मिस कर दिया, वे अब घर बैठे इस प्रेरणादायक कहानी का आनंद ले सकते हैं. फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 15 मिनट है और इसे 'ए' सर्टिफिकेशन मिला है. 'केसरी चैप्टर 2' निश्चित रूप से ओटीटी पर भी दर्शकों का दिल जीतेगी.