छोटे कद, बड़े सितारे, इन बॉलीवुड एक्टर्स की हाइट जानकर चौंक जाएंगे


Babli Rautela
2025/06/11 15:26:00 IST

शाहरुख खान

    किंग खान की लंबाई 5’7' है, जो दीपिका या कैटरीना जैसी लंबी हिरोइनों के सामने कभी-कभी छोटी पड़ जाती है.

Credit: Social Media

सलमान खान

    सलमान खान की हाइट 5’7' है, लेकिन सिक्स पैक और दमदार स्क्रीन प्रजेंस के आगे उनकी लंबाई कम ही नजर आती है.

Credit: Social Media

इमरान हाशमी

    इमरान हाशमी की लंबाई भी 5’6' है, जो उनकी रोमांटिक इमेज को कभी कम नहीं होने देती.

Credit: Social Media

गोविंदा

    गोविंदा की लंबाई 5’8' है, जो उनकी एनर्जी और कॉमेडी के सामने बिल्कुल फीकी पड़ जाती है.

Credit: Social Media

शाहिद कपूर

    शाहिद की हाइट 5’8½” है, लेकिन प्रियंका चोपड़ा जैसी लंबी हिरोइनों के साथ वो छोटे नजर आए.

Credit: Social Media

आमिर खान

    स्टर परफेक्शनिस्ट आमिर की हाइट 5’6' है, जो बॉलीवुड के चार खानों में सबसे कम है.

Credit: Social Media

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

    नवाजुद्दीन की लंबाई 5’6' है, लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग स्क्रीन पर कद को भुला देती है.

Credit: Social Media

सैफ अली खान

    सैफ की हाइट 5’8' है, जो पत्नी करीना कपूर से सिर्फ चार इंच ज्यादा है.

Credit: Social Media
More Stories