menu-icon
India Daily

तालिबान ने पाक चौकियों पर कब्जा कर सैनिकों की वर्दी लहराई, अफगान बोले- मुजाहिदीन के साथ लड़ेंगे

afghanistan pakistan border clash: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा पर छिड़े संघर्ष ने हालात को युद्ध की दहलीज पर ला खड़ा किया है. पाकिस्तान के हवाई हमलों में 15 अफगान नागरिकों की मौत के बाद तनाव चरम पर पहुंच गया.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
AFGANISTAN
Courtesy: social media

afghanistan pakistan border clash: ड्यूरंड लाइन पर अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव अब सिर्फ सीमित झड़पों तक नहीं रहा. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि दोनों देशों की सेनाएं खुले संघर्ष की स्थिति में आ गई हैं. बुधवार को पाकिस्तान के काबुल और कंधार पर किए गए हवाई हमलों में 15 अफगान नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

इसके जवाब में तालिबान ने पाक चौकियों पर कब्जा कर वहां से हथियार और सैनिकों की यूनिफॉर्म जब्त कर लीं, जिनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

जब तालिबान ने दिखाई पाक सैनिकों की वर्दी

पाकिस्तानी सेना द्वारा छोड़ी गई चौकियों से बरामद सैनिकों की वर्दी और हथियारों को तालिबान ने सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें तालिबान लड़ाके पाक सैनिकों की यूनिफॉर्म के पैंट और हथियार दिखाते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये सामान ड्यूरंड लाइन के पास छोड़ी गई पाक चौकियों से जब्त किया गया. इस घटना ने अफगान नागरिकों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा और तालिबान के प्रति समर्थन को और भड़का दिया है.

पाकिस्तान के हमले में 15 नागरिकों की मौत

पाकिस्तान ने हाल ही में काबुल और कंधार में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के नाम पर हवाई हमले किए, जिनमें 15 नागरिकों की मौत हो गई. इसके बाद तालिबान ने सीमाई इलाकों में पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा कर लिया और दर्जनों सैनिकों को मार गिराने का दावा किया. तालिबान ने दावा किया कि उसने पाकिस्तानी सेना के टैंक और भारी हथियार भी जब्त किए हैं. सोशल मीडिया पर तालिबान लड़ाकों का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे एक कब्जाए गए पाकिस्तानी T-55 टैंक पर सवार नजर आ रहे हैं.

‘जरूरत पड़ी तो हम भी मुजाहिदीन के साथ लड़ेंगे’

तालिबान के जवाबी हमले के बाद अफगान नागरिकों में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा देखा गया. कंधार के लोगों ने कहा, 'अगर जरूरत पड़ी तो हम भी इस्लामिक अमीरात की सेना और मुजाहिदीन के साथ लड़ाई में शामिल होंगे.' वहीं, पकतिया प्रांत के शख्स ने कहा, 'पाकिस्तान ने हमें बार-बार धोखा दिया, अब लोग तालिबान के साथ खड़े हैं.' इसके साथ ही काबुल के एक नागरिक ने कहा, 'कोई भी विदेशी ताकत हमारे देश में दखल देने का अधिकार नहीं रखती.'

‘सीजफायर’ के नाम पर सन्नाटा

बुधवार शाम को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटे का अस्थायी सीजफायर लागू हुआ है, लेकिन दोनों देशों में तनाव जस का तस है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने कतर और सऊदी अरब से मध्यस्थता की अपील की है. हालांकि अफगान नागरिकों का कहना है कि 'अब बात सीजफायर की नहीं, सम्मान की है.' तालिबान ने भी साफ कर दिया है कि वह अपने देश की संप्रभुता पर कोई समझौता नहीं करेगा. युद्धविराम भले लागू हो, लेकिन सीमा पर धुआं अभी थमा नहीं है.