menu-icon
India Daily

मलयालम एक्ट्रेस पर अश्लील कॉमेंट करना बिजनेसमैन को पड़ा भारी, फेसबुक से रखता था नजर, एसआईटी ने हिरासत में लिया

सोशल मीडिया पर सेक्सिस्ट टिप्पणियों की बाढ़ आने के बाद हनी रोज़ ने सोमवार को करीब 30 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी , जिसके बाद मामला दर्ज किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
केरल के व्यवसायी बॉबी चेम्मनुर और मलयालम अभिनेत्री हनी रोज़
Courtesy: Social Media

केरल पुलिस ने बुधवार को व्यवसायी बॉबी चेम्मनूर को हिरासत में ले लिया, जिन पर मलयालम अभिनेता हनी रोज के बारे में “अश्लील टिप्पणी” करने का आरोप लगाया गया है. चेम्मनुर को वायनाड से हिरासत में लिया गया , जहां उनका पर्यटन और मनोरंजन क्षेत्र में कारोबार है. दरअसल, कोच्चि शहर पुलिस ने मंगलवार को चेम्मनूर उर्फ ​​बोचे के खिलाफ बीएनएस की धारा 75 (यौन उत्पीड़न) और आईटी अधिनियम की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री प्रकाशित या प्रसारित करना) के तहत मामला दर्ज किया था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला हनी रोज़ द्वारा सोमवार को दर्ज की गई शिकायत के बाद दर्ज किया गया था, जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर मिले सेक्सिस्ट टिप्पणियों के खिलाफ लगभग 30 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. शिकायत दर्ज करने से पहले हनी रोज़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था कि वह उन सभी लोगों के खिलाफ जंग छेड़ेगी, जिन्होंने उनके बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं.

जानें बॉबी चेम्मनूर पर क्या हैं आरोप?

केरल फिल्म एक्ट्रेस हनी रोज़ ने आरोप लगाया कि बॉबी चेम्मनूर ने कन्नूर में एक आभूषण शोरूम के उद्घाटन के दौरान उनके साथ अपमानजनक तरीके से बात की थी. एक अन्य कार्यक्रम में भी उन्होंने उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं. हनी ने कहा, “मैं उस समय चुप रही क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि कार्यक्रम खराब हो.  सोशल मीडिया पर हनी ने लिखा, “तुम (चेम्मनूर) पैसे की ताकत में विश्वास करते हो, मैं देश की कानूनी व्यवस्था में विश्वास करती हूं.

चेम्मनूर ने आरोपों को सिरे से किया खारिज

हालांकि, बॉबी चेम्मनूर ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा, “यह घटना एक महीने पहले हुई थी. मुझे नहीं पता कि अब शिकायत क्यों की गई है. उस कार्यक्रम के दौरान (कन्नूर में शोरूम के उद्घाटन के समय) मैंने उन्हें महाभारत की कुंती देवी से तुलना की थी. मुझे उस संदर्भ में कोई दोहरे अर्थ नहीं दिखे.

हनी रोज़ ने अपनी पीड़ा सोशल मीडिया में की शेयर

बॉबी चेम्मनूर की गिरफ्तारी के बाद हनी रोज़ ने राहत व्यक्त की और कहा, “कई सालों तक मैंने बहुत कठिन दिनों का सामना किया और मानसिक दबाव महसूस किया. उन्होंने कई बार दोहरे अर्थ वाली टिप्पणियां कीं. मुझे बार-बार परेशान किया गया और मेरा मौन शायद यह गलत संदेश दे रहा था कि मैं इसका आनंद ले रही हूं. मुझे पहले ही प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी. हनी ने कहा कि यह निर्णय उन्होंने परिवार और शुभचिंतकों से परामर्श करने के बाद लिया, जिन्होंने उनका पूरा समर्थन किया.

फिल्म इंडस्ट्री का हनी रोज़ को मिला समर्थन

हनी रोज़ के समर्थन में कई फिल्मी हस्तियों और मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (AMMA) ने बयान जारी किया. AMMA ने अभिनेत्री का अपमान करने के प्रयासों की निंदा की और उन्हें कानूनी सहायता का वादा किया.

जानिए कौन हैं बॉबी चेम्मनूर?

बॉबी चेम्मनूर, जो कि चेम्मनूर इंटरनेशनल ज्वेलर्स के निदेशक हैं, केरल में सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहे है. साल 2012 में उन्होंने अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज माराडोना को केरल के कन्नूर में लाकर अपनी ज्वेलरी कंपनी के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया था. इसके अलावा, 2014 में उन्होंने रक्तदान के महत्व को लेकर पूरे केरल में जागरूकता फैलाने के लिए एक दौड़ का आयोजन किया था.