menu-icon
India Daily

Katrina Kaif Pregnancy: देवर की पार्टी में खूब मस्ती करती दिखीं प्रेग्नेंट कैटरीना कैफ, प्रेग्नेंसी की अनाउसमेंट के बाद एक्ट्रेस की फर्स्ट फोटो आउट

कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी से सुर्खियों की शिखर पर हैं. पति विक्की कौशल के साथ पहला बच्चा होने की आधिकारिक घोषणा के ठीक एक हफ्ते बाद, कैट ने देवर सनी कौशल की बर्थडे पार्टी में धमाल मचाया. पार्टी की एक क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें कैट का प्रेग्नेंसी ग्लो साफ झलक रहा है.

antima
Edited By: Antima Pal
Katrina Kaif Pregnancy: देवर की पार्टी में खूब मस्ती करती दिखीं प्रेग्नेंट कैटरीना कैफ, प्रेग्नेंसी की अनाउसमेंट के बाद एक्ट्रेस की फर्स्ट फोटो आउट
Courtesy: social media

Katrina Kaif Pregnancy: बॉलीवुड की ग्लैमरस क्वीन कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी से सुर्खियों की शिखर पर हैं. पति विक्की कौशल के साथ पहला बच्चा होने की आधिकारिक घोषणा के ठीक एक हफ्ते बाद, कैट ने देवर सनी कौशल की बर्थडे पार्टी में धमाल मचाया. पार्टी की एक क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें कैट का प्रेग्नेंसी ग्लो साफ झलक रहा है. फैंस उनकी मुस्कान और एनर्जी देखकर दीवाने हो गए हैं.

23 सितंबर 2025 को कैटरीना और विक्की ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी पोलरॉइड फोटो शेयर की, जिसमें दोनों सफेद कपड़ों में ट्विनिंग कर रहे थे. विक्की कैट के बेबी बंप को प्यार से सहारा दे रहे थे. कैप्शन में लिखा था, 'हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत चैप्टर शुरू करने की राह पर, खुशी से भरे दिल के साथ.' यह पोस्ट वायरल होते ही बॉलीवुड स्टार्स ने बधाईयों की बौछार कर दी. अक्षय कुमार ने कमेंट किया, 'बस बेबी को पंजाबी और इंग्लिश दोनों सिखाना!' दीपिका पादुकोण ने हार्ट इमोजी ड्रॉप किया, जबकि आलिया भट्ट ने लाइक करके अपना प्यार जताया. करीना कपूर ने स्टोरीज पर शेयर करते हुए कहा, 'बेस्ट न्यूज फॉर द बेस्ट पीपल!'

देवर की पार्टी में खूब मस्ती करती दिखीं प्रेग्नेंट कैटरीना कैफ

रिपोर्ट्स के मुताबिक कैट थर्ड ट्राइमेस्टर में हैं और बेबी का आगमन अक्टूबर के आखिर या नवंबर में होगा. अब बात पार्टी की. सनी कौशल का बर्थडे 29 सितंबर को सेलिब्रेट किया गया, जिसमें फैमिली और दोस्तों ने खूब मस्ती की. मिनी माथुर ने इंस्टा पर एक ग्रुप फोटो शेयर की, जिसमें कैट सनी, मिनी और अपनी बहन इसाबेल कैफ के साथ चमक रही हैं. कैट ने सिंपल येट एलिगेंट ब्लैक ड्रेस पहनी थी, जो उनके बेबी बंप को हाइलाइट कर रही थी. फोटो में कैट की स्माइल और चमकती स्किन देखकर हर कोई कह रहा है, 'प्रेग्नेंसी ग्लो ऑन पॉइंट!' सनी ने फोटो पर क्रिप्टिक कमेंट किया, 'फैमिली ऑफ थ्री सून!' जो फैंस को और एक्साइटेड कर गया. विक्की इस पार्टी में नजर नहीं आए, शायद उनकी 'लव एंड वॉर' शूटिंग की वजह से, लेकिन कैट ने अकेले ही सबका दिल जीत लिया.

Katrina Kaif
Katrina Kaif social media

कैटरीना की जिंदगी हमेशा से ही स्पॉटलाइट में रही है. 2021 में विक्की से राजस्थान के सिक्स सेंस रिजॉर्ट में शादी करने के बाद से फैंस उनके फैमिली एक्सपैंशन का इंतजार कर रहे थे. हर बार गणेश चतुर्थी या अन्य इवेंट्स से गायब होने पर प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ती रहीं. लेकिन इस बार आधिकारिक अनाउंसमेंट ने सबको खुश कर दिया. कैट ने बताया कि वे लॉन्ग मैटरनिटी लीव लेंगी, ताकि मदरहुड को फुल टाइम एंजॉय कर सकें. प्रोफेशनली कैट आखिरी बार 2024 में 'मेरी क्रिसमस' में नजर आईं, जबकि विक्की की 'छावा' 2025 की सबसे बड़ी हिट साबित हुई.