menu-icon
India Daily

Bigg Boss 19: वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर एक्स हसबैंड अभिषेक बजाज की बैंड बजाएगी आकांक्षा जिंदल? खुद कर दिए ये खुलासे

'बिग बॉस 19' का घर इन दिनों ड्रामा और इमोशंस से भरा पड़ा है. सलमान खान होस्टेड इस शो में कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े और बॉन्डिंग्स ने दर्शकों को बांध रखा है. लेकिन अब एक नया ट्विस्ट सामने आने वाला है, जो अभिषेक बाजाज के पर्सनल लाइफ से जुड़ा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल को शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए अप्रोच किया गया है. अगर यह सच हुआ, तो घर में तहलका मच सकता है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bigg Boss 19
Courtesy: social media

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का घर इन दिनों ड्रामा और इमोशंस से भरा पड़ा है. सलमान खान होस्टेड इस शो में कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े और बॉन्डिंग्स ने दर्शकों को बांध रखा है. लेकिन अब एक नया ट्विस्ट सामने आने वाला है, जो अभिषेक बाजाज के पर्सनल लाइफ से जुड़ा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल को शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए अप्रोच किया गया है. अगर यह सच हुआ, तो घर में तहलका मच सकता है.

अभिषेक बाजाज, जो 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' और 'बबली बाउंसर' जैसी फिल्मों से जाने जाते हैं, 'बिग बॉस 19' में अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी के लिए सुर्खियों में हैं. वे घर के अंग्री यंग मैन बने हुए हैं, जहां वे अक्सर बहसों में नजर आते हैं. लेकिन बाहर की दुनिया में उनकी शादीशुदा लाइफ का राज खुल गया है. अभिषेक ने 2017 में आकांक्षा जिंदल से शादी की थी. दोनों की मुलाकात 2010 में एक पार्टी में हुई थी और 7 साल की डेटिंग के बाद मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास एक यॉट पर प्रपोजल हुआ. शादी में सिर्फ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. लेकिन यह खुशहाल जोड़ी ज्यादा दिन नहीं चली. 2019 में दोनों ने तलाक ले लिया.

एक्स हसबैंड अभिषेक बजाज की बैंड बजाएगी आकांक्षा जिंदल?

आकांक्षा अब एक कंपनी सेक्रेटरी और लाइफस्टाइल कंटेंट क्रिएटर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में आकांक्षा ने अपनी शादी के कड़वे अनुभव शेयर किए. उन्होंने बताया कि शादी के बाद ही उन्हें अभिषेक के अफेयर्स का पता चला. आकांक्षा ने कहा, 'हां, उन्होंने धोखा दिया. शादी के बाद मैंने कई लड़कियों के साथ उनके चक्करों का सबूत पकड़ा. जब मैंने सामना किया, तो वे खुद को विक्टिम बताने लगे.' उन्होंने अभिषेक को इंपल्सिव और डोमिनेटिंग भी बताया.

'बिग बॉस 19' में एंट्री लेंगी आकांक्षा?

आकांक्षा ने कहा कि वे अपनी फैमिली से लडकर शादी करने गईं, लेकिन जल्द ही रिश्ता टूट गया. उन्होंने ट्रोल्स पर भी निशाना साधा, जो उन्हें सिर्फ 'एक्स-वाइफ' के तौर पर देखते हैं. इंटरव्यू के दौरान जब आकांक्षा से पूछा गया कि क्या वे बिग बॉस 19 में एंटर करना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा, 'मैं शो का हिस्सा बनना पसंद करूंगी, लेकिन सिर्फ अभिषेक की एक्स-वाइफ बनकर नहीं. मेरी अपनी पहचान और अचीवमेंट्स के आधार पर.'

कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया

अब रिपोर्ट्स के अनुसार मेकर्स ने आकांक्षा को वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए संपर्क किया है. हालांकि चैनल या प्रोडक्शन टीम से कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है, बिग बॉस 19 में अभी तक सिर्फ एक वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है - शहबाज बदेशा की, जो अपनी कॉमेडी से घरवालों का दिल जीत चुके हैं. अगर आकांक्षा आईं, तो अभिषेक के साथ उनका सामना ड्रामा की हद पार कर सकता है.