menu-icon
India Daily

Student of the Year फेम ये एक्टर 35 करोड़ की कोकीन के साथ हुआ गिरफ्तार, एयरपोर्ट पर ऐसे पकड़ी गई तस्करी

बॉलीवुड में एक बड़ा ड्रग स्कैंडल सामने आया है. एक सपोर्टिंग एक्टर, जो करण जौहर की सुपरहिट फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में छोटी भूमिका निभा चुका है, चेन्नई एयरपोर्ट पर 3.5 किलोग्राम कोकीन के साथ पकड़ा गया. इस ड्रग की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 35 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Student Of The Year Actor
Courtesy: social media

Student Of The Year Actor: बॉलीवुड में एक बड़ा ड्रग स्कैंडल सामने आया है. एक सपोर्टिंग एक्टर, जो करण जौहर की सुपरहिट फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में छोटी भूमिका निभा चुका है, चेन्नई एयरपोर्ट पर 3.5 किलोग्राम कोकीन के साथ पकड़ा गया. इस ड्रग की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 35 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

यह घटना रविवार की सुबह हुई, जब एक्टर सिंगापुर से फ्लाइट लेकर चेन्नई पहुंचा था. कस्टम्स और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम ने उसे हिरासत में लिया. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर का नाम अभी गोपनीय रखा गया है, लेकिन वह कई फिल्मों में सहायक किरदारों के लिए जाना जाता है. एयर इंटेलिजेंस यूनिट को टिप-ऑफ मिली थी, जिसके आधार पर अधिकारियों ने उसके चेक-इन बैग की जांच की.

एक्टर के पास मिले 35 करोड़ के ड्रग्स

ट्रॉली बैग के निचले हिस्से में एक फॉल्स कम्पार्टमेंट मिला, जहां प्लास्टिक पाउचों में सफेद पाउडर भरा था. फील्ड टेस्टिंग के बाद यह पुष्टि हुई कि यह कोकीन है. पूछताछ में एक्टर ने कबूल किया कि बैग को कंबोडिया में कुछ अज्ञात लोगों ने सौंपा था. उन्हें निर्देश थे कि चेन्नई एयरपोर्ट पर किसी रिसीवर को यह बैग सौंप दें. लेकिन अधिकारी मानते हैं कि यह ड्रग मुंबई या दिल्ली के बड़े कार्टेल के लिए ले जाई जा रही थी.

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में किया साइड रोल

एक्टर ने दावा किया कि उसे कंबोडिया से सिंगापुर होते हुए चेन्नई लाया गया था. यह मामला बॉलीवुड के ड्रग कल्चर पर सवाल खड़े कर रहा है. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' 2012 में रिलीज हुई थी, जिसमें वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में थे. यह एक्टर उसी फिल्म में छोटा सा रोल कर चुका था. अब जांचकर्ता उसके पिछले ट्रैवल हिस्ट्री की पड़ताल कर रहे हैं, ताकि पता लगे कि क्या वह पहले भी ड्रग तस्करी में लिप्त था. DRI मुंबई की टीम इस इंटरनेशनल नारकोटिक्स नेटवर्क को ट्रैक कर रही है.

चेन्नई एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

चेन्नई एयरपोर्ट पर यह दूसरी बड़ी कोकीन बरामदी है. सितंबर में ही 5.6 किलोग्राम कोकीन, जो फेरेरो रोचे चॉकलेट के डिब्बों में छिपाई गई थी, जब्त हुई थी. तब दो पैसेंजर्स को गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा 16 सितंबर को एक केन्याई नागरिक के पास 2 किलोग्राम कोकीन मिली थी. बॉलीवुड में ड्रग्स से जुड़े मामले पहले भी सुर्खियां बने हैं. 2020 के SSR केस के बाद कई सेलेब्स की जांच हुई थी. यह नया मामला इंडस्ट्री की इमेज को फिर झकझोर सकता है. फैंस सोशल मीडिया पर हैरान हैं- कोई नाम जानना चाहता है, तो कोई सख्त सजा की मांग कर रहा है. एक्टर की गिरफ्तारी के बाद उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है.