menu-icon
India Daily

कार्तिक आर्यन कितनी लड़कियों को कर चुके हैं डेट? एक्टर की मां ने टीवी पर खोल दी बेटे की पोल

Kartik Aaryan: बॉलीवुड के पसंदीदा एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी आगामी फिल्म भूल भुलैया 3 का जोरो शोरो से प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर द ग्रेट इंडियन कपिल शो में दिखाई दिए. जहां उनकी मां ने एक्टर की लव लाइफ से पर्दा उठाते हुए बेटे के कई खुलासे किए है. शो के इस सेगमेंट, सच के पटाखे में एक्टर की मां ने बताया की कार्तिक की कितनी गर्लफ्रेंड हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kartik Aaryan
Courtesy: Instagram

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं, जो अपनी खूबसूरती, एक्टिंग और फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. एक्टर इस समय अपने आगामी फिल्म भूल भुलैया 3 का जोरो शोरो से प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में कार्तिक के साथ पूरी कास्ट ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में शिरकत की, जहां उनकी मां ने एक्टर से उनकी डेटिंग हिस्ट्री के बारे में पूछा, जिससे सभी हंसते-हंसते लोटपोट हो गए.

कार्तिक आर्यन की मां ने उड़ाया बेटे का मजाक

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में रहते हुए, भूल भुलैया 3 के कलाकारों ने एक सेगमेंट, सच के पटाखे खेला. उसी दौरान, कार्तिक ने केवल 'सच' का जवाब देना सही समझा. विद्या ने उनसे एक्टर की मिस्ट्री वुमन के नाम के बारे में पूछा. उन्होंने पूछा, 'उसका नाम क्या है?' इस बीच, कार्तिक की मां को माइक दिया गया, जिन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, 'किस किस का नाम लोगे, एक हो तो बोलो.' और यह सुनकर सभी जोर-जोर से हंसने लगे.

विद्या बालन ने कार्तिक को दी रिलेशनशिप एडवाइस 

अपने एक इंटरव्यू के दौरान विद्या बालन ने कार्तिक आर्यन को रिलेशनशिप एडवाइस दी. एक्ट्रेस ने कहा कि जो कोई भी कहता है कि उन्हें अटेंशन पसंद नहीं है, वह ज्यादातर झूठ बोलता है, खासकर एक्टर्स. उन्होंने आगे कहा कि कार्तिक को फीमेल अटेंशन पसंद है, जो उन्हें जरूर करना चाहिए. इस पर जवाब देते हुए कार्तिक ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि उन्हें अटेंशन पसंद नहीं है, और उन्हें यह पसंद है चाहे वह मेल हो या फिमेल. 
बाद में, विद्या बालन से कार्तिक को रिलेशनशिप एडवाइस देने के लिए कहा गया, और उन्होंने उन्हें केवल एक ही रिलेशनशिप में रहने के लिए कहा. विद्दा को कहते सुना जा सकता है कि, 'एक रिलेशनशिप में जाओ, और एक रिलेशनशिप रखो.'

कार्तिक आर्यन के रिलेशनशिप

कार्तिक आर्यन का नाम बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है. सबसे पहले उनका नाम सारा अली खान के साथ जुड़ा था. यह जोड़ी हमेशा कपल गोल्स के लिए जानी जाती थी. हालांकि, कुछ महीनों की डेटिंग के बाद, कार्तिक और सारा अलग हो गए.

जिसके कुछ समय बाद कार्तिक का नाम अनन्या पांडे और कृति सनोन जैसी कई हिट एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ा था. कुछ दिनों पहले कार्तिक और तारा सुतारिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वे एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते समय एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए थे.